INLD appoints in-charges for 22 districts:INLD ने 22 जिलों में प्रभारी किए गए नियुक्त: देखिए कौन किस जिले का बना प्रभारी

INLD ने 22 जिलों में प्रभारी किए गए नियुक्त: देखिए कौन किस जिले का बना प्रभारी

undefined

INLD appoints in-charges for 22 districts:

INLD appoints in-charges for 22 districts: INLD ने प्रदेश के कई जिलों में हजारों एकड़ में खड़े बारिश के पानी की निकासी न होने, सरकार द्वारा अभी तक बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी न करवाने और मुआवजा न देने, मंडियों में धान और बाजरे की फसल को एमएसपी से कम दामों में खरीद कर किसानों को लूटने, खाद की किल्लत कर कालाबाजारी करने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी सभी 22 जिला मुख्यालयों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करेगी और उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेगी। इसके लिए सभी 22 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन प्रभारियों के नेतृत्व में जिला एवं हलका कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं। इससे पहले किसानों की इन्हीं समस्याओं को सुलझाने के लिए राज्यपाल महोदय से भी मुलाकात का समय लिया था लेकिन समय नहीं मिल पाया। सभी संभव प्रयास करने और कोई नतीजा न निकलने पर अब अखिर में किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए इनेलो पार्टी ने सडक़ों पर उतरने का निर्णय लिया है।


जिला प्रभारियों की सूची - इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को रोहतक, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा को जींद, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह बडशामी को कुरूक्षेत्र, विधायक अदित्य देवीलाल को झज्जर, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती को अंबाला, उमेद लोहान को हिसार,

पूर्व एचसीएस प्रताप सिंह को फरीदाबाद, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला को फतेहाबाद, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को यमुनानगर, ओमप्रकाश गोरा को भिवानी, डा. सीताराम को सिरसा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू को सोनीपत, पूर्व विधायक रणवीर मंदोला को दादरी,

रामपाल माजरा एवं प्रदेश महासचिव प्रदीप गिल को कैथल, पूर्व डीजीपी एवं पूर्व एचसीएस सतवीर सैनी को पंचकूला, नरेंद्र वर्मा एवं वेद मुंडे को रेवाड़ी, जसवीर ढिल्लो को महेंद्रगढ़, आनंद श्योराण को पलवल और सुरजीत संधू को प्रभारी बनाया गया है।