बैक डकैती के बाद, दोराहा के मुख्य बाजार मैं बनी ज्वेलर्स शॉप पर, अंधाधुंध फायरिंग, आरोपी फरार
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

बैक डकैती के बाद, दोराहा के मुख्य बाजार मैं बनी ज्वेलर्स शॉप पर, अंधाधुंध फायरिंग, आरोपी फरार

Indiscriminate Firing at Jewelers Shop

Indiscriminate Firing at Jewelers Shop

24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात,

एसएसपी खन्ना कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई,

Indiscriminate Firing at Jewelers Shop: खन्ना के नजदीकी क्षेत्र दोराहा में बुधवार की रात करीब 8:30 बजे  रेलवे रोड पर स्थित सुनारों की सबसे बड़ी दुकान परमजीत ज्वैलर्स की दुकान पर दो अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.  इससे दुकान के सारे शीशे टूट गये और काफी नुकसान हुआ, लेकिन दुकान मालिक बच गये.  घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार जब दुकानदार मणि अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक मुंह बांधे हुए दुकान से बाहर आये और अपनी मोटरसाइकिल रोकी और पीछे बैठे युवक ने दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी. और अपनी रिवॉल्वर से पांच-छह फायर किए।  जिससे दुकान के बाहरी गेट के सारे शीशे टूट गए और काउंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया।  फायरिंग के बाद आरोपी भागने में सफल रहे.  यह घटना होते ही दोराहे इलाके में भारी दहशत फैल गई l लोग सहमे हुए हैं  कि जिस तरह कुछ ही घंटे में लगातार दूसरी वारदात हुई लोगों को डर लगने लगा है कि किसी के साथ कभी कुछ भी हो सकता है जिसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है 

20 मिनट बाद दोराहे की पुलिस पहुंची, जिसने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.  पुलिस ने दुकान के बाहर रिवॉल्वर के चार-पांच खोखे भी बरामद किए और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।  उधर, दुकानदार मणि ने बताया कि चेहरा बंधा होने के कारण वह हमलावरों को पहचान नहीं सका और न ही उसकी किसी से कोई दुश्मनी है।

वहीं लोगों का कहना है कि अभी  24 घंटे भी नहीं हुए खन्ना के नजदीकी गांव बगली कला गांव में बैंक डकैती को 24 घंटे के अंदर  यह दूसरी बड़ी वारदात है की कुछ लोगों ने दोराहा के main बाजार में बनी ज्वेलर्स शॉप को लूटने की नीयत से अंधाधुन  फायरिंग की, फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए, 24 घंटे में यह दूसरी घटना है लोगों का मानना है कि यह घटना भी लूट की नीयत से ही की गई थी ,परंतु बचाव रहा

 लोगों का कहना है कि एसएसपी खन्ना अवनीत कोंडल  कानून व्यवस्था बनाए रखने में में नाकाम साबित हो रही है ,कुछ ही घंटे में दूसरी बारदात को अंजाम देना, साफ दर्शाता है कि आरोपियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, लोगों ने यह भी कहा कि अभी बैंक डकैती की जांच चल रही है और इस दौरान इस तरह की बड़ी वारदात सरेआम  बाजार में आकर अंधाधुंध फायरिंग करना यह कहीं ना कहीं दिखता है कि पुलिस जो है वह बेबस हो चुकी है