शेयर बाजार में लौटी तेजी; कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी में 140 अंक बढ़त, ये शेयर रहे हरे निशान पर

Indian Stock Market Boom Sensex Jumped 446 Points
Indian Stock Market: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर से तेजी लौट आई। आज कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स में 446.93 अंक की उछाल देखने को मिली। इस तरह सेंसेक्स 81,337.95 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी में 140.20 अंक की बढ़त देखी गई। इसके अलावा निफ्टी 24,821.10 के स्तर पर रहा।
आज शेयर बाजार कारोबार में सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा समेत सबसे ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
वहीं सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील,भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एचयूएल और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाइटन, इटरनल (जोमैटो), आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे।
भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केटकैप 6 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 451 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पहले 445 लाख करोड़ रुपए पर था। व्यापक बाजार में तेजी का रुझान देखा गया। बीएसई पर 2,487 शेयर हरे निशान में, 1,518 शेयर लाल निशान में और 152 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ताओं को लेकर जारी अनिश्चितताओं के बीच, घरेलू शेयर बाजार ने दिन के निचले स्तरों से मामूली सुधार दर्ज किया। लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें मेटल, फार्मा और रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई। इनपुट- आईएएनएस