Indian railways to run special trains ahead of Holi Festival, check train full list

Holi Special Trains: इस होली पर जाना है घर और नहीं हो रही टिकट कंफर्म तो घबराइए मत, इन स्पेशल ट्रैन से जाना होगा आसान 

Indian railways to run special trains ahead of Holi Festival

Indian railways to run special trains ahead of Holi Festival, check train full list

Holi Special Trains: भारत देश का होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई अपने घर आना चाहता है और परिवार साथ मिलकर होली खेलना चाहता है। रंगो का ये त्यौहार जिसकी देश में बहुत मान्यता है, के लोग बहुत उत्साहित होते है और जो लोग अपने घरो से दूर रहते है उनके लिए होली पर घर जाना और ट्रेनों के Time Schedule को पहले देखना पड़ता है। आपको बतादें कि इस समय होली में दिल्ली से बिहार आने-जाने वाली लगभग हर ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलने में मुश्किल हो रही है। इस बीच यात्रा में हो रही असुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है। ऐसे में पटना और प्रयागराज के सूबेदारगंज के लिए होली विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। सूबेदारगंज के लिए विशेष ट्रेन जून तक चलेगी,ताकि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को लाभ मिल सके। आइए जानते है इन स्पेशल ट्रेनों में क्या सुविधा दी गई है। 

यह पढ़ें- कृष्ण की नगरी मथुरा-ब्रज में कल से शुरू होगी होली, देखें खास ख़बर 

पटना-आनंद स्पेशल ट्रेन
पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच 03255/03256 नंबर की ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। 9 मार्च से 23 मार्च के बीच प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना से यह ट्रेन रात 10.20 बजे चलकर अगले दिन शाम तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं वापसी में 10 से 24 मार्च के बीच आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। 

03256XXX/Anand Vihar Terminal - Patna SF Special Fare Puja Special - Anand  Vihar Terminal to Patna ECR/East Central Zone - Railway Enquiry

यह पढ़ें- होने जा रहा है होलाष्टक का प्रारंभ, 9 दिन न करें 5 मांगलिक कार्य वरना होगा ये नुकसान 

उधमपुर-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से उधमपुर के बीच 04141/04142 नंबर की विशेष ट्रेन चलेगी। 3 मार्च से 30 जून तक यह प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सूबेदारगंज से शाम 4.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में चार मार्च से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से दोपहर के 3.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी तथा जम्मूतवी स्टेशनों पर होगा। 

22432/Udhampur - Subedarganj SF Express - Udhampur to Prayagraj NCR/North  Central Zone - Railway Enquiry