Indian Army: भारतीय सेना का पाकिस्तान को कड़ा मैसेज; कहा- किसी भी गलत हरकत का जवाब ताकतवर तरीके से दिया जाएगा

भारतीय सेना का पाकिस्तान को कड़ा मैसेज; कहा- किसी भी गलत हरकत का जवाब पहले से बहुत ज्यादा ताकतवर तरीके से दिया जाएगा

Indian Army strong and clear message to Pakistan latest news

Indian Army strong and clear message to Pakistan latest news

Indian Army: आतंकियों का आका बना बैठा पाकिस्तान अब अपनी नापाक हरकतों से बाज आ जाये। वरना भारतीय सेना पूरी तैयारी के साथ ऐसी जवाबी कार्रवाई करने को तत्पर है की उसे नानी याद आ जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर की झांकी दिखाने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश जारी किया है। यह पाकिस्तान को सुधरने और भारत को आंख न दिखाने की साफ और सख्त चेतावनी है।

भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने बयान जारी करते हुए कहा है, ''हमारी लीडरशिप के साथ-साथ मैं यह दोहराना चाहता हूं कि दुश्मन की किसी भी गलत हरकत या उकसावे का जवाब पहले से बहुत ज्यादा ताकतवर तरीके से दिया जाएगा। भारतीय सेना की ये तैयारियां इसी मकसद के लिए हैं।" बता दें कि भारतीय सेना की अलग-अलग यूनिटें इन दिनों युद्धाभ्यास कर रहीं हैं।

हाल ही में इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर बड़ा बयान सामने आया था।  दिल्ली में एक संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय सेना प्रमुख ने बयान दिया था कि मई में ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था। हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। सेना प्रमुख ने कहा था कि भारत के लिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद चिंता का विषय है। लेकिन हमने भी साफ कर दिया है कि हमारा 'न्यू नॉर्मल' क्या है?

भारतीय सेना प्रमुख ने दोहराया था कि अब 'संवाद और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकता', 'पानी और खून साथ नहीं बह सकता'। साथ ही जो भी आतंक को बढ़ावा देगा, हम उसे जवाब देंगे। वहीं सेना प्रमुख ने कहा भविष्य के युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हमने कई तरीके से बदलाव किए हैं. हमें दीर्घकालिक युद्ध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

भारत ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम के बर्बर आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में कई मुख्य आतंकी भी ढेर हुए। भारत की तरफ से यह केवल आतंकियों पर की गई कार्रवाई थी। आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। मगर आतंकियों पर हुई कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा।

पाकिस्तान की सेना ने भारत की कार्रवाई को अपने ऊपर किया गया हमला माना और इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर सैन्य हमला कर इसे युद्ध का रूप दे दिया। पाकिस्तान ने जब सैन्य हमला किया तो इसके जवाब में जो टकराव हुआ उसमें भारत के हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य ठिकाने तबाह हो गए. साथ ही करीब 40 पाक सैनिक-अफसर मारे गए। आखिर में पाकिस्तान को भारत के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी और बातचीत कर सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय लिया. 10 मई शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया।