Indian Army Cheetah Helicopter Crashed

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश; 2 पायलट सवार थे, जानिए कहां हुई घटना?

Indian Army Cheetah Helicopter Crashed

Indian Army Cheetah Helicopter Crashed

Indian Army Cheetah Helicopter Crashed: भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। घटना अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के मंडला इलाके के नजदीक हुई है। हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलटों को रेस्क्यू करने के लिए सेना की टीमें निकल चुकी हैं। हालांकि, दूसरी ओर पायलटों के शहीद होने की खबर आ रही है।

गुवाहाटी के पीआरओ डिफेंस, लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार सुबह करीब 09:15 बजे चीता हेलीकॉप्टर से एटीसी का संपर्क टूट गया था और इसके बाद हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर आई। हेलीकॉप्टर में पायलट दो पायलट सवार थे। मालूम रहे कि, पिछले साल अक्टूबर में भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

यह पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने किस जेल से दिया इंटरव्यू; पंजाब DGP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करी, बताई पूरी कहानी