CM योगी के कान में बच्चे की डिमांड; झिझकते हुए कुछ ऐसा मांग लिया की लग गए ठहाके, मासूमियत से भरा ये वीडियो गजब है!

UP CM Yogi Adityanath With Child Cutest Video Viral on Internet

UP CM Yogi Adityanath With Child Cutest Video Viral on Internet

CM Yogi With Child Viral: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर बच्चों को दुलारते हुए और उन्हें टॉफी-चॉकलेट देते हुए देखे जाते हैं। वहीं इस समय एक बच्चे के साथ उनका वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। खासकर इस वीडियो में बच्चे की मासूमियत ने तो मन ही मोह लिया है। बच्चा जिस मासूम अंदाज के साथ सीएम योगी से अपनी मांग कर रहा है वो अंदाज वाकई केवल एक बच्चे का ही हो सकता है।

कान में बोलकर की भारी-भरकम डिमांड!

दरअसल सीएम योगी ने बच्चे को चॉकलेट दी। इसके बाद बच्चे से पूछा, और क्या चाहिए बताओ? सीएम योगी के पूछने पर बच्चे ने इतनी भारी-भरकम डिमांड रख दी कि उसे अपनी बात झिझकते हुए सीएम योगी के कान में बतानी पड़ी। बच्चा धीमे से सीएम योगी के कान में कहता है, चिप्स... इसके बाद सीएम योगी कहते हैं कि अच्छा, चिप्स चाहिए। जिसके बाद सीएम योगी और वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। वहीं बच्चे की मासूमियत से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

वीडियो