IndiGo काउंटर पर चढ़ विदेशी महिला का हंगामा; स्टाफ कर्मी 'मैम प्लीज, मैम प्लीज' करती रहीं, लोग बोले- देश की इंटरनेशनल बेइज्जती

IndiGo Foreign Female Passenger Ruckus Video Viral Over Flights Cancel

IndiGo Foreign Female Passenger Ruckus Video Viral Over Flights Cancel

IndiGo Passenger Ruckus: देशभर में इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल और लेट होने से अब यात्रियों ने आपा खोना शुरू कर दिया है। भारी अव्यवस्था का सामना करते हुए यात्री अब गुस्से से फूट पड़े हैं और यह गुस्सा सिर्फ भारत के यात्रियों में ही नहीं देखने को मिल रहा है बल्कि विदेशी यात्री भी गुस्से में हंगामा करते हुए देखे गए हैं। एक विदेशी महिला यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर अभी सामने आया है। जिसमें इस महिला यात्री को एयरपोर्ट पर जबरदस्त हंगामा करते हुए देखा जा रहा है।

'मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिए, ब्लड आ रहा है'; एक बाप चीख-चीखकर एयरपोर्ट पर पैड मांगता रहा, VIDEO दर्दनाक और शर्मनाक

इंडिगो काउंटर पर चढ़ गई विदेशी महिला

यह देश का कौन सा एयरपोर्ट है, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो में दिखता है कि इंडिगो काउंटर के पास लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसी भीड़ में सबसे आगे मौजूद एक विदेशी महिला इंडिगो काउंटर पर आकर एयरलाइन स्टाफ की दो महिला कर्मियों से अपनी भाषा में अपना गुस्सा जाहिर कर रही है। वहीं अंदर मौजूद दोनों महिला कर्मी उसे शांत करने की कोशिश में लगी हुईं हैं। लेकिन विदेशी महिला यात्री का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। कुछ देर बाद देखते ही देखते ही यह महिला यात्री IndiGo काउंटर पर चढ़ जाती है, जिससे आसपास लोग भी चौंक जाते हैं। लोग वीडियो बनाते हुए भी दिख रहे हैं।

स्टाफ कर्मी 'मैम प्लीज, मैम प्लीज' करती रहीं

यह विदेशी महिला यात्री जब अचानक इंडिगो काउंटर पर चढ़ती है तो अंदर मौजूद एयरलाइन स्टाफ की दोनों महिला कर्मी भी पीछे हट जाती हैं और महिला को रोकने की कोशिश करती हैं। वह कहती है 'मैम प्लीज, मैम प्लीज'... ऐसा मत करिए। आप नीचे उतर जाइए। लेकिन महिला यात्री ने अपना आपा इस कदर खोया होता है कि अपनी परेशानी को लेकर वह चीखते-चिल्लाते रहती है। महिला यात्री गुस्से में काउंटर ग्लास पर तेजी से हाथ भी मारती है। बहराल महिला यात्री का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है।

बताया जाता है कि यह विदेशी महिला यात्री अचानक फ़्लाइट और टिकट कैंसिल होने के चलते गुस्से में आई। महिला की भाषा तो नहीं समझ में आई है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि इस महिला का कहना था कि उसे अपने देश वापस जाना है। उसका टिकट क्यों कैंसिल किया गया। उसे नया टिकट चाहिए और उसे अपने देश जाना है। वहीं इस महिला को कोई फ्रांस की नागरिक बता रहा है तो कोई अफ्रीका की।

लोग बोले- देश की इंटरनेशनल बेइज्जती हो रही

वहीं यह सब देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा IndiGo और भारत सरकार दोनों पर देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि देश की इंटरनेशनली बेइज्जती हो रही है, दुनियाभर में मीम बनाए जा रहे हैं। इंडिगो ने सीधे-सीधे भारत और गवर्नेंस की बदनामी की है। लोगों ने कहा कि IndiGo ने देश की जो बेइज्जति करवाई है उसकी भरपाई नहीं हो सकती। लोगों ने यह भी कहा कि भारत सरकार जिस तरह से इंडिगो जैसी कंपनी के सामने बेबस और लाचार दिख रही, यह बहुत ख़तरनाक संकेत है कि कोई कंपनी कैसे सिस्टम को बंधक बना सकती है।

आज भी इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में अब तक सुधार नहीं हो पाया है और आज भी सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हैं। वहीं जो कुछ फ्लाइट्स उड़ान भर पा रहीं हैं वो बहुत ज्यादा लेट हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली, मुंबई, नागपुर, पुणे, पटना, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, गोवा, चंडीगढ़, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम जैसे देशभर के तमाम एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्री फंसे पड़े हैं और वह अपनी फ्लाइट के इंतजार में हैरान-परेशान वहीं किसी तरह समय काटने को मजबूर हैं।

इसमें बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। जिनके लिए और ज्यादा परेशानी खड़ी हो गई है। फिलहाल यात्रियों को अपनी यात्रा को लेकर कुछ समझ नहीं आ रहा है। यात्रियों की भारी भीड़ एयरपोर्ट्स पर देखी जा रही है। वहीं कुछ यात्रियों का आरोप है कि उनकी फ्लाइट के बारे में स्थिति कुछ स्पष्ट नहीं की जा रही है। एयरलाइन स्टाफ साफ-साफ कुछ बताने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही यात्रियों का आरोप है कि उन्हे पहले से फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी नहीं दी गई। लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर अचानक बताया गया कि आपकी फ्लाइट कैंसिल है।

IndiGo Crisis

जानिए कहां से कितनी फ्लाइट्स रद्द?

6 दिसंबर 2025 यानि आज के लिए अब तक हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की कुल 69 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं जिसमें हैदराबाद एयरपोर्ट पर आगमन करने वाली 26 और यहां से प्रस्थान करने वाली 43 फ्लाइट्स शामिल हैं। इसी तरह आज के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर अब तक कुल 109 इंडिगो फ्लाइट रद्द की गई हैं। जिसमें आने वाली 51 और यहां से जाने वाली 58 फ्लाइट्स शामिल हैं। वहीं पुणे एयरपोर्ट पर इंडिगो की 14 आने वाली और 28 जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसी प्रकार दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की 54 डिपार्चर और 52 अराइवल (कुल 106) फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इसी तरह अन्य एयरपोर्ट्स से बड़ी संख्या में इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हैं।

IndiGo के CEO का बयान

इस पूरे संकट को लेकर एक दिन पहले IndiGo के CEO पीटर एल्बर्स का पहला बयान सामने आया था। CEO पीटर एल्बर्स न कहा था कि "हालात पूरी तरह से नॉर्मल होने में कुछ समय लगेगा, उम्मीद की जा रही है कि 10-15 दिसंबर के बीच हालात फिर से पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे। वहीं CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि 5 दिसंबर सबसे ज़्यादा प्रभावित दिन था, जिसमें 1000 से ज़्यादा फ्लाइट कैंसल हुईं। हमारे कस्टमर्स को हुई परेशानी के लिए मैं दिल से माफ़ी चाहता हूं और सरकार द्वारा FDTL लागू करने में राहत बहुत बड़ी मदद है। वहीं इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने अपने बयान में यह भी कहा था कि 6 दिसंबर से सुधार होने के साथ 1000 से कम उड़ानें रद्द होंगी।

IndiGo Crisis

देशभर में फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

फ्लाइट्स कैंसिल होने के इस संकट को लोग IndiGo की तानाशाही बता रहे हैं और उनका कहना है कि पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को वापस लेने को लेकर यह सारी स्थिति पैदा की गई। IndiGo ने जनता को परेशान कर सरकार को सीधे ब्लैकमेल किया ताकि सरकार झुक जाये। लोगों ने कहा कि भारत सरकार भी IndiGo के सामने नतमस्तक हो गई और सर झुकाकर अपना आदेश वापस ले लिया। बजाय इसके IndiGo पर कड़ी कार्रवाई की जाती।

IndiGo Crisis

लोग बोले- मजाक बना दिया, कौन जिम्मेदार?

लोगों का कहना है कि IndiGo ने सरकार के आदेश को ठेंगे पर रखते हुए अपने मन की कर ली है और सरकार कुछ भी नहीं पर पाई। IndiGo ने जो किया है और सरकार जिस तरह बैकफुट पर आई है, उससे एक गलत मिसाल देश के सामने गई है। लोगों ने सवाल पूछते हुए कहा, 'फ्लाइट्स कैंसिल होने से कोई पेपर/इंटरव्यू देने नहीं जा पाया।' 'कोई बहुत इमरजेंसी में जा रहा था और नहीं जा पाया।' 'कोई अपनों की अस्थियां विसर्जित करने नहीं पहुँच पाया।' 'कोई किसी अपने की शादी अटेंड नहीं कर पाया।' 'कई लोग रातभर एयरपोर्ट्स समय गुजारने को मजबूर रहे।' एक सॉरी बोल देने से क्या ये सब माफ कर दिया जाएगा? सबका मजाक बना दिया गया। इसका कौन जिम्मेदार है?

सरकार ने IndiGo को राहत दी

दरअसल क्रू मेंबर्स (पायलट्स और फ्लाइट स्टाफ) की कमी से जूझते के चलते देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स या तो कैंसिल कर दी गई हैं या फिर उनमें काफी देरी हो रही है। जहां फ्लाइट्स कैंसिल होने और हजारों की संख्या में यात्रियों को भारी परेशानी उठाते देख भारत सरकार ने इंडिगो को अपने बनाए ड्यूटी चार्ट नियमों से राहत दे दी है। यानि IndiGo को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नए नियमों से राहत दी गई है। सरकार ने अपना वह आदेश तत्काल वापस ले लिया है, जिसके तहत पायलटों समेत अन्य क्रू मेम्बर्स को हर 7 दिनों में लगातार 48 घंटे का वीकली रेस्ट मिलना सुनिश्चित किया गया था।

इंडिगो पर हाई-लेवल जांच शुरू

भारत सरकार ने इंडिगो सर्विस में इस रुकावट की हाई-लेवल जांच कराने का फैसला भी किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जानकारी दी थी कि "इंडिगो फ्लाइट्स में देरी और कैंसलेशन की हाई-लेवल जांच शुरू की गई है। सही कार्रवाई के लिए जवाबदेही तय की जाएगी और भविष्य में ऐसी मुश्किलों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है।'' वहीं DGCA के सामने इंडिगो एयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की है।