पाकिस्तानी ISI का हथियार सप्लायर गैंग पकड़ा गया; दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तुर्की-चीन मेड पिस्तौलें ड्रोन के जरिए गिराई जातीं
Delhi Police arrested arms supplier gang connected to Pakistani ISI
Arms Supplier Gang Arrest: दिल्ली कार बम ब्लास्ट के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तानी ISI से कनेक्ट एक इंटरनेशनल हथियार सप्लायर गैंग का भंडाफोड़ किया है। ISI के इशारे पर काम करने वाले इस गैंग में शामिल 4 सदस्य दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जिनकी पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के रूप में हुई है। इनमें से दो आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जाते हैं।
10 विदेशी पिस्तौलें और 92 जिंदा कारतूस बरामद
बताया जा रहा है कि यह गैंग पाकिस्तान के रास्ते भारत में तुर्की और चीन मेड महंगी पिस्तौलें सप्लाई कर रहा था। हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए पंजाब बार्डर क्षेत्र में गिराए जाते थे और फिर वहां से भारत में इनकी बिक्री और सप्लाई की जाती थी। खासतौर से उत्तर भारत में दिल्ली और आस-पास के राज्यों में अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई होते थे। इस गैंग के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ दिल्ली पुलिस ने 10 महंगी विदेशी पिस्तौलें और 92 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं।

कैसे पकड़े गए ISI से जुड़े चारो आरोपी
दिल्ली DCP क्राइम संजीव यादव ने बताया, "सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजे जाते हैं, जिन्हें उत्तर भारत में गैंगस्टरों को सप्लाई किया जाता है। क्राइम ब्रांच ने 19 नवंबर को 2 लोगों को 8 ऐसे हथियारों के साथ पकड़ा था। जिन्हें ये हथियार सप्लाई करने आए थे, उन 2 लोगों को भी बाद में गिरफ़्तार किया गया।" फिलहाल ये कार्रवाई दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और भारत में दहशत फैलाने की साजिश रचने वाली पाकिस्तानी ISI के लिए एक बड़ा झटका।