PM मोदी की बधाई पर बौखलाया पाकिस्तान; देखिए पाक रक्षा मंत्री ने खिसियाकर क्या कह दिया? एशिया कप की जीत पर नया बवाल

India Defeated Pakistan Pakistani Defense Minister React on PM Modi Post

India Defeated Pakistan Pakistani Defense Minister React on PM Modi Post

IND vs PAK Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए भारत एशिया कप का चैंपियन बना। इस जीत के बाद भारत के लोगों में जश्न का माहौल है। लोग जहां भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खूब मजे भी लिए जा रहे हैं और सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई दिग्गज भारतीय राजनेता और जानी-मानी हस्तियों द्वारा पाकिस्तान की मौज ली जा रही है।

इधर भारत के एशिया कप चैंपियन बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने खास अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी है। इस पोस्ट के जरिए कहीं न कहीं पीएम मोदी भी पाकिस्तान को चिढ़ाते हुए दिखे हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने एशिया कप जीत पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर... नतीजा वही, भारत जीत गया, हमारे क्रिकेटरों को बधाई।' पीएम मोदी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

वहीं यह सिलिसला पीएम मोदी तक ही सीमित नहीं रहा। भारत सरकार ने अन्य मंत्रियों ने भी पाकिस्तान को लपेटने वाले पोस्ट किए। भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "सरहद पे भी हराया, मैदान पे भी हराया।" इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी पाकिस्तान को चिढ़ाने वाला पोस्ट किया है। किरेन रिजिजू ने हारिस रऊफ और जसप्रीत बुमराह की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'पाकिस्तान इसी तरह की सजा का हकदार है।'' इस फोटो में जसप्रीत बुमराह प्लेन गिरने का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं।

PM मोदी की पोस्ट पर तिलमिलाया पाकिस्तान

एक तरफ भारत से हार और इसके बाद फिर भारत की तरफ से मिल रही लानत और बेइज्जती को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। हार और बेइज्जती से बौखलाए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से लेकर नेता तक भड़काऊ बयानबाजी पर उतर आए हैं। दरअसल, भारतीय टीम को बधाई वाली PM मोदी की पोस्ट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भड़क गए। खिसियाते और तिलमिलाते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यहां पाकिस्तान-भारत युद्ध का जिक्र कर दिया और एक अलग राग अलापा है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी पर क्रिकेट के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया। ख्वाजा आसिफ ने कहा, ''क्रिकेट की संस्कृति और भावना को नष्ट कर मोदी अपनी राजनीति बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वह ऐसा करके समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं। इससे शांति और सम्मान बहाल नहीं होगा। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'भले ही भारत ने एशिया कप जीता हो, लेकिन पाकिस्तान-भारत युद्ध का स्कोर 6-0 है।'' यानि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के 6 जेट गिराए।

भारत-पाकिस्तान तनाव अब क्रिकेट के मैदान तक

अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच जो तनाव चल रहा था, वो सिर्फ रणनीतिक और सामरिक था लेकिन अब भारत-पाकिस्तान तनाव की आंच क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गई है। एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह की स्थिति देखने को मिली। उससे कहीं न कहीं दोनों देशों के बीच की दुश्मनी को और हवा मिली। बात टॉस के बाद हाथ न मिलाने से शुरू हुई और उसका अंत हुआ जीतकर भी पाकिस्तानी मंत्री के हाथों ट्रॉफी न लेने से।