राहत की खबर! वेरका दूध हुआ सस्ता; प्रति लीटर इतने रुपये घटी कीमत, घी-मक्खन और पनीर के दाम भी कम, देखिए नई रेट लिस्ट

Verka Milk And Other Products Price Reduced After Mother Dairy

Verka Milk And Other Products Price Reduced After Mother Dairy

Verka Milk Price Reduce: आम लोगों के लिए एक राहत की खबर है। मदर डेयरी के बाद अब वेरका ने दूध समेत अपने उत्पादों की कीमत कम कर दी है। वेरका ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर घटाई है। वहीं दूध के अलावा वेरका पनीर, घी और मक्खन समेत अन्य प्रोडक्ट्स भी कम दाम पर मिलेंगे। वेरका ने घी (प्रति किलो) में 30 से 35 रुपये कम किए हैं, जबकि मक्खन में 30 रुपये की कमी की गई है। 22 सितंबर 2025 से वेरका के प्रोडक्टों को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

गौरतलब है कि, वेरका (Verka) से पहले हाल ही में मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत घटाने की घोषणा की थी। इस नामी डेयरी कंपनी ने अपने टेट्रा पैक दूध (1 लीटर) की कीमत में 2 रुपये की कटौती का फैसला लिया। वहीं दूध के अलावा मदर डेयरी ने पनीर, घी और मक्खन समेत अपने अन्य प्रोडक्ट्स की कीमत भी कम कर दी। 22 सितंबर से मदर डेयरी के सभी प्रोडक्टों को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। मदर डेयरी ने ये फैसला GST में कटौती के बाद लिया।

मदर डेयरी का उद्देश्य ग्राहकों को जीएसटी का पूरा फायदा पहुंचाने का है। ज्ञात रहे कि, हाल ही केंद्र सरकार ने GST दरों में कटौती का बड़ा फैसला लिया था। जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% के टैक्स स्लैब हटा कर सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब रखने का फैसला किया है। इसके अलावा 40% का एक नया स्लैब विलासिता व लग्जरी चीजों पर लागू किया जा रहा है। GST परिषद का यह फ़ैसला 22 सितंबर से लागू होगा।