Apple iPhone 17 खरीदने के लिए ऐसी गजब भीड़; कतारों में लगे लोग, कोई रात 8 तो कोई 12 बजे से लाइन में लग गया

Apple iPhone 17 खरीदने के लिए ऐसी गजब भीड़; कतारों में लगे लोग, कोई रात 8 तो कोई 12 बजे से लाइन में लग गया

Huge Crowd Gathered Outside Apple Stores in India For Apple iPhone 17

Huge Crowd Gathered Outside Apple Stores in India For Apple iPhone 17

Apple iPhone 17: भारत में iPhone को लेकर लोगों में गजब क्रेज है। वह iPhone को न सिर्फ एक शानदार मोबाइल बल्कि इसे एक स्टेटस के तौर पर भी देखते हैं। वही अब Apple ने iPhone 17 सीरीज को भी लॉन्च कर दिया है। जिसकी बिक्री भारत में आज से शुरू हो गई है। जहां iPhone 17 की बिक्री शुरू होने के साथ ही देश में Apple के स्टोर्स लोगों की भीड़ से भर गए हैं। यानि iPhone 17 खरीदने के लिए लोग Apple स्टोर्स के बाहर कतारों में लगे देखे जा रहे हैं।

बता दें कि बड़ी संख्या में लोगों ने iPhone 17 खरीदने के लिए पहले ही प्री-बुकिंग कराई हुई थी। जिसके बाद आज iPhone 17 इनके हाथ में आ रहा है। जिसके लिए उनमें गजब उत्सुकता देखी जा रही है। स्थिति यह है कि जल्द से जल्द iPhone 17 पाने के लिए लोग रात से ही कतारों में जाकर खड़े हो गए हैं। ताकि iPhone 17 लेने में उनका नंबर जल्दी आ जाये। आप यह जानकर शायद हैरान होंगे कि कोई रात 8 तो कोई 12 बजे से लाइन में जाकर लगा हुआ है। दिल्ली से मुंबई तक देशभर के Apple के स्टोर्स में यही तस्वीर देखी जा रही है।

मुंबई में एक ग्राहक, अमन चौहान ने बताया, "मैंने iPhone 17PRO Max खरीदा है, एक 256GB का और दूसरा 1TB का है। मैं रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा था और अब मुझे मिल गया है। इसमें नए फ़ीचर हैं। नारंगी रंग भी नया है। वहीं एक अन्य ग्राहक इरफ़ान ने कहा, "मैं नारंगी रंग का iPhone 17 PRO Max खरीदने आया हूं। रात 8 बजे से इंतज़ार कर रहा हूं। इस बार कैमरा और बैटरी में बदलाव हैं, और लुक भी अलग है।

iPhone 17 सीरीज की कीमत

Apple ने iPhone 17 सीरीज में तीन मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए गए हैं। ये मॉडल अलग-अलग स्पेसिफिकेशन और एडवांस फीचर्स के साथ हैं। वहीं इनकी कीमत 82,900 से 2,29,900 के बीच है। अगर आप Apple iPhone 17 Pro (1 TB) लेते हैं तो आपको यह 1,75000 के आसपास पड़ने वाला है। वहीं सबसे खास बात ये है कि, iPhone 17 सीरीज का नारंगी रंग लोगों को खूब भा रहा है, यह पहली बार है जब कोई iPhone इस रंग में आया है। लोग इस रंग को ही ज्यादा ले रहे हैं।

Huge Crowd Gathered Outside Apple Stores in India For Apple iPhone 17

Huge Crowd Gathered Outside Apple Stores in India For Apple iPhone 17