कुरुक्षेत्र में दूसरे दिन भी मुठभेड़, Kurukshetra CIA 1 और नॉनी राणा गैंग के शूटर्स के बीच चली गोलियां
- By Gaurav --
- Friday, 19 Sep, 2025

Encounter continues for the second day in Kurukshetra
Encounter continues for the second day in Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दूसरे दिन फिर CIA-1 और नॉनी राणा गैंग के शूटर्स के बीच में मुठभेड़ हो गई। लाडवा में हुई CIA की जवाबी कार्रवाई में उसकी दोनों टांगों में गोलियां लगी। टीम ने उसे तुरंत उसके दबोच लिया और लाडवा के CHC में दाखिल करवाया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान अमन कुमार निवासी जैनपुर (लाडवा) के रूप में हुई। पुलिस उसके 2 और साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक और तमंचा बरामद किया है।
14 सितंबर यमुनानगर और लाडवा चलाई
पिछले रविवार यानी 14 सितंबर की रात को अमन ने अपने 2 साथियों के साथ यमुनानगर में बरनाला शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बाहर 2 फायर किए थे। इसके करीब 3 घंटे के बाद उन्होंने सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र लाडवा में बस स्टैंड के पास शराब के ठेके को निशाना बनाया। इसके बाद गन को लहराते हुए फरार हो गए। उन्होंने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी गन पॉइंट पर छीना था।