Rahul Gandhi Gen-Z: राहुल गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत; Gen-Z वाले बयान पर बोल दी ऐसी बात, 'खतरनाक आदमी' बता चुकीं

राहुल गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत; Gen-Z वाले बयान पर बोल दी ऐसी बात, इससे पहले 'सबसे खतरनाक आदमी' बता चुकीं, पढ़ें

Kangana Ranaut Angry on Rahul Gandhi over Gen-Z Statement

Kangana Ranaut Angry on Rahul Gandhi over Gen-Z Statement

Rahul Gandhi Gen-Z: नेपाल में Gen-Z युवाओं ने जिस तरह से ओली सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका। उसे लेकर पूरी दुनिया में Gen-Z चर्चा में हैं। वहीं पड़ोस में हुए इस घटनाक्रम से भारत के Gen-Z युवाओं को लेकर भी कई चीजें चलीं। इस बीच जब एक दिन पहले लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत में संविधान बचाने के लिए Gen-Z का आह्वान किया तो बवाल मच गया। बीजेपी ने राहुल के इस बयान को देश में अस्थिरता पैदा करने वाला बताया।

'PM मोदी मनुष्य नहीं...'; कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के लिए अब ये क्या कह दिया? बीजेपी सांसद का बयान दौड़ा-दौड़ा घूम रहा, पढ़ें

वहीं अब राहुल गांधी के इसी बयान पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मंडी (हिमाचल) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का भी बयान सामने आया है। इस बयान को लेकर राहुल पर कंगना का गुस्सा फूटा है। कंगना ने कहा, ''राहुल गांधी ने हमेशा ही देश को शर्मसार कर देने वाले बयान दिए हैं। Gen-Z को इस तरह से बुलाना। ये उनकी साजिश को दर्शाता है। जबकि उनको पता होना चाहिए कि नेपाल में Gen-Z ने एक परिवारवादी सरकार को ध्वस्त किया है। शायद उनको पता नहीं है कि दुनिया में क्या चल रहा है।"

''राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी''; हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बढ़ा घमासान तो BJP सांसद कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, और पढ़ें

कंगना रनौत ने कहा कि, ''सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले राहुल को सोचना चाहिए। अगर उनकी करतूतें एसी ही रहीं तो नेपाल के नेताओं की तरह उन्हें भी देश से भागना होगा। इसलिए वे इस तरह के गलत मैसेज देश में न फैलाएँ। उनके बयान देश में अस्थिरता लाने वाले और आतंक को बढ़ावा देने वाले हैं।'' वहीं कंगना के अलावा अन्य बीजेपी नेताओं ने भी राहुल को इस बयान को लेकर घेरा है।

राहुल गांधी के Gen-Z वाले पोस्ट पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "बार-बार की हार और जनता द्वारा नकारे जाने के बाद राहुल गांधी हिंसक सपने देख रहे हैं। उनकी झूठी कहानी और उनका भ्रम साकार होने वाला नहीं है। देश की युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत का भविष्य गढ़ रही है। भारत के युवा और नागरिक राहुल गांधी की नकारात्मक और हिंसात्मक राजनीति का मोहरा बनने वाले नहीं हैं। उनके भारत विरोधी इरादे कभी पूरे नहीं होंगे। भारत हर क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है।

वहीं राहुल गांधी के Gen-Z वाले वाले पोस्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी कभी कहते हैं हाइड्रोजन बम लाए, कभी कहते हैं परमाणु बम लाएं, सब फुसकी बम हो जाता है। उनकी ही सरकार है। 2 साल पहले कर्नाटक में चुनाव आयोग ने वहां की सरकार को जांच के लिए दिया। आज तक जांच पूरी नहीं हुई। लोकतंत्र की बात कांग्रेस पार्टी के मुंह से अच्छी नहीं लगती है।"

राहुल गांधी ने Gen-Z पर क्या कहा था?

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटों की गड़बड़ी को लेकर बीते कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट किया और देश की 'वोटों की चोरी' रोकने को लेकर Gen-Z का आह्वान किया। राहुल ने लिखा- देश के युवा, देश के स्टूडेंट्स,  देश के Gen-Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद! बता दें कि, Gen- Z यानी 18 से 30 साल के युवा हैं।