गुंडई! टोल प्लाजा पर सेना के जवान को बर्बरता से पीटा; टोल कर्मियों ने लात-घूंसे चलाए, खंभे से जकड़कर लाठी मारते रहे, वीडियो

Meerut Toll Plaza Clash Army Jawan Assaulted By Toll Workers Video
Meerut Toll Plaza Clash: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद टोल प्लाजा अब गुंडागर्दी का अड्डा बनते जा रहे हैं। टोल कर्मियों ने ऐसी गजब गुंडई मचा रखी है कि जब जिसे चाह रहे हैं उसपर हमला बोल दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। वहीं अब मेरठ से आए एक मामले में तो हद ही पार हो गई। टोल कर्मियों ने यहां भारतीय सेना के एक जवान की बर्बरता से पिटाई कर दी। जवान के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से टोल कर्मी बदमाश बने हुए हैं।
टोल कर्मियों ने लात-घूंसे चलाए
यह मामला मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र स्थित भूनी टोल प्लाजे का बताया जाता है। जहां रविवार रात भारतीय सेना का जवान कपिल अपने भाई के साथ गाड़ी में टोल से गुजर रहा था। इसी दौरान कपिल की टोल स्टाफ से कोई बातचीत हुई और यह बातचीत अचानक विवाद में बदल गई। देखते ही देखते टोल कर्मियों ने बदमाशों की तरह कपिल और उसके भाई पर लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। कपिल ने कर्मियों को अपना सेना का आई कार्ड भी दिखाया लेकिन वह नहीं माने और मारपीट करते रहे. कर्मियों ने कपिल को खंभे से जकड़कर लाठी भी बरसाई।
(वीडियो में अपशब्दों का इस्तेमाल है)
ग्रामीणों ने टोल प्लाज़ा पर बोला हमला
इधर जब टोल प्लाजा पर सेना के बेकसूर जवान के साथ मारपीट की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई तो भारी बवाल मच गया। गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने मेरठ के इस टोल प्लाजा पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की, बूथ तोड़ दिया, बूम उखाड़ फेंके। ग्रामीणों के उपद्रव को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सेना के जवान से मारपीट मामले में त्वरित कार्रवाई की है।
पुलिस ने 6 आरोपी गिरफ्तार किए
टोल प्लाज़ा पर भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट करने के मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मेरठ SSP विपिन टांडा ने खुद यह जानकारी दी है। SSP ने बताया कि कल रात एक वीडियो मिला जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली और जब पुलिस ने मौके पर जांच की तो ज्ञात हुआ कि एक फौजी के साथ मारपीट हुई है। जवान से टोल कर्मियों का किसी बात पर झगड़ा हुआ। जिसके बाद टोल कर्मियों ने जवान के साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन मुकदमा दर्ज किया गया और वीडियो के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।