राजस्थान में बहुत भयानक हादसा; स्कूल की बिल्डिंग गिरी, कई बच्चों की मौत से भारी चीख-पुकार, CM का अधिकारियों को ये निर्देश

Rajasthan Jhalawar School Building Collapsed Many Children Died
Rajasthan School News: राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह बहुत भयानक हादसा हुआ है। यहां पिपलौदी में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अचानक गिर गई। इस हादसे में अब तक 4 बच्चों की मौत होने की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। बिल्डिंग के मलबे के बीच बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। मौके पर स्थिति काफी गंभीर है। इस हादसे को लेकर भारी चीख-पुकार मची है, जो कि दिल को दहला देने वाली है।
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
बताया जाता है कि, यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ, जब स्कूल में पढ़ाई शुरू होने ही जा रही थी। बच्चे स्कूल पहुंचकर प्रार्थना कर रहे थे कि इसी दौरान स्कूल की पूरी छत भरभराकर नीचे आ गिरी। बच्चों को बचने का मौका नहीं मिला और वह मलबे की चपेट में आ गए। बच्चों के साथ शिक्षक भी इस हादसे की चपेट में आए हैं। यह भी जानकारी मिल रही है। बता दें कि, जैसे ही यह हादसा हुआ तो धमाके जैसी तेज आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मची गई।
इधर हादसे की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसपी झालावाड़ अमित कुमार ने शुरुवाती जानकारी देते हुए बताया कि, झालावाड़ के पिपलौदी प्राइमरी स्कूल की छत गिरने से 3-4 छात्रों की मौत हुई है। कई छात्र घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद ही झालावाड़ कलेक्टर और एसपी अमित कुमार मौके के लिए रवाना हो गए थे।
हदय विदारक वीडियो
CM का अधिकारियों को निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायल बच्चों के इलाज को लेकर अधिकारियों को निर्दशित किया गया है। भजनलाल शर्मा ने कहा, "झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।"
पूर्व सीएम गहलोत ने दुख जताया
वहीं राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस स्कूल हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।"