SP ने पूरा थाना सस्पेंड किया; हाईकोर्ट ने हड़का तो गुस्से में एक्शन, SHO समेत करीब 65 पुलिसवाले निलंबित किए, अब साहब सुर्खियों में

Jaunpur SP Suspend Entire Police Station

Jaunpur SP Suspend Entire Police Station After High Court Anger

SP Suspend Entire Police Station: उत्तर प्रदेश के एक SP का एक्शन इस समय खूब सुर्खियों में है। और हो भी क्यों न, आखिर एसपी साहब ने पूरा का पूरा थाना ही सस्पेंड कर डाला। यह एक्शन हाईकोर्ट की हड़की के बाद हुआ। दरअसल, पूरा मामला जौनपुर जिले के थाना मुंगरा बादशाहपुर का है। यहां किसी जमीनी विवाद का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था। थाना मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने याचिकाकर्ता को डराने-धमकाने की कोशिश की। इसकी जानकारी जब कोर्ट को हुई तो सीधे जौनपुर SP कौस्तुभ कुमार को तलब कर लिया गया।

SP को हाईकोर्ट ने हड़का

जौनपुर SP कौस्तुभ कुमार को पेशी पर बुलाने के बाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख दिखाया और इस पूरे मामले और पुलिस के रवैये को लेकर SP कौस्तुभ कुमार को हड़की लगा दी। इधर जब कोर्ट ने एसपी कौस्तुभ कुमार की चूड़ी टाइट की तो डांट-फटकार का असर ये रहा कि नाराज़ एसपी साहब ने पूरा का पूरा थाना ही सस्पेंड कर दिया। जौनपुर SP कौस्तुभ कुमार ने थाना मुंगरा बादशाहपुर के SHO समेत करीब 65 पुलिसवाले निलंबित किए। कौस्तुभ कुमार 2015 बैच के IPS हैं और अब साहब सुर्खियों में आ गए हैं।

SP कौस्तुभ कुमार चर्चा में

एक तरफ जहां पूरे के पूरे थाने के सस्पेंड होने की जमकर चर्चा है तो वहीं साथ ही SP कौस्तुभ कुमार के बारे में भी तेज चर्चा हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि एसपी साहब ईमानदार हैं और ईमानदारी से उन्होंने यह एक्शन लिया है। जबकि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि हाईकोर्ट ने हड़काया तो भड़के एसपी ने पूरा थाना सस्पेंड कर दिया। इस मामले में कुछ लोग कोर्ट की जय-जय कर रहे हैं।

Jaunpur SP Suspend Entire Police Station After High Court Anger

 

2 लाख में तुरंत बना 'IPS'; अब डॉक्टर बनने के मूड में ये युवक, वर्दी में दिखा तो पुलिस उठा लाई थी थाने, पूरी कहानी ने हिला दिया