गंगा के तेज बहाव में बह रहा था शख्स, एसडीआरएफ के जवान बने देवदूत

Kanwar Mela 2025
हरिद्वार: Kanwar Mela 2025: कांवड़ मेला 2025 का आगाज हो चुका है. देश के कोने-कोने से शिव भक्त हरिद्वार पहुंचकर गंगा जल लेकर अपने-अपने शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं. वहीं कुछ कांवड़िए अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा नदी के हादसाग्रस्त जगहों पर स्नान कर रहे हैं, जिससे कांवड़ियों के गंगा में डूबने की घटनाएं भी रिकॉर्ड की जा रही हैं. ताजा मामला हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम घाट का है. यहां पर उत्तर प्रदेश से आया कांवड़िया गंगा नदी के तेज बहाव में आने से बहने लगा. इस दौरान कांवड़िए ने पुल पर बंधी जंजीर को पकड़ लिया. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और कांवड़िए का रेस्क्यू किया.
जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के एसआई आशीष त्यागी ने बताया कि शनिवार सुबह 10:35 बजे एक कांवड़ियां जो कि प्रेम नगर घाट पर नहा रहा था, वह अचानक गंगा के तेज बहाव में आ गया. इस दौरान कांवड़िए ने पुल पर बंधी जंजीर को पकड़ लिया. मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने कांवड़िए का रेस्क्यू किया. कांवड़िए की पहचान 16 वर्षीय आदर्श निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
एसडीआरएफ एसआई आशीष त्यागी ने हरिद्वार में आ रहे सभी शिव भक्तिों से वीडियो के जरिए अपील की है कि वह गंगा में स्नान करते समय ध्यान रखें. क्योंकि गंगा का बहाव अन्य नदियों के मुकाबले अलग होता है. साथ ही गंगा पार करना आपकी जान पर भारी भी पड़ सकता है. इसलिए रेलिंग के अंदर ही गंगा नदी में स्नान करें.