OYO होटल में प्रेमी के साथ बीवी मना रही थी बर्थडे पार्टी, फिर बच्चों को लेकर पहुंचा पति और…
Wife Jumped over the wall and Ran Away
Wife Jumped over the wall and Ran Away: इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो एक धोखेबाज बीवी का है. जो पति और बच्चों को घर पर छोड़ बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने एक होटल में पहुंची थी. पति को इसकी भनक लग गई. वो बच्चों के साथ उसी होटल पर जा पहुंचा. कमरा खुला तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. पत्नी अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांस कर रही थी. पति को देख पत्नी की भी हालत खराब हो गई. उसने आव देखा न ताव. कपड़े उठाकर वहां से भागने लगी.
तभी पति ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पत्नी ने पहले होटल की बालकनी से एक घर की छत पर छलांग लगाई. फिर वहां पतली सी दीवार पर चलते हुए गली में कूद गई. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले में वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पार्टी करने आई थी. बॉयफ्रेंड का बर्थडे था इसलिए वो यहां आई थी. इस दौरान पति ने बच्चों को साथ लेकर होटल पर छापा मार दिया. होटल का कमरा खोलकर अंदर पहुंचे तो महिला अपने कपड़े समेटकर पीछे वाले गेट से होकर दूसरे मकान की छत पर कूद गई.
जान की परवाह किए बिना भागती रही
वहां से महिला होटल के पीछे पतली सी दीवार पर चलते हुए आगे बढ़ गई और नीचे गली में कूद गई. महिला बार-बार वीडियो बंद करने के लिए कहती रही. वीडियो में महिला आधे-कपड़ों में दिखाई दे रही है. महिला के हाथ में अपने कपड़े हैं और छत से कूदते हुए महिला बिना जान की परवाह किए छोटी से बाउंड्री पर होते हुए भाग रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ प्रूफ हाथ लग गया. नहीं तो ये उल्टा केस कर देती. दूसरे ने लिखा- भाई आराम से, कहीं बदला ना ले ले वो तुमसे इसका. तीसरे ने लिखा- वाह, पुलिस से भी तेज.