रांची को आउटर रिंग रोड, पूरे झारखंड में सड़क के लिए 1 लाख करोड़; नितिन गडकरी ने किए की बड़े ऐलान

Highway Projects For Jharkhand

Highway Projects For Jharkhand

रांची: Highway Projects For Jharkhand: केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले दो वर्षों के भीतर हमारे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा. झारखंड के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ने रांची के ओटीसी ग्राउंड में सौगातों की बौछार करते हुए कहा कि इस साल दिसंबर तक हमारी लॉजिस्टिक लागत 16% से घटकर 9% रह जाएगी, जिससे निर्यात बढ़ेगा और व्यापार बढ़ेगा. नतीजतन रोजगार बढ़ेगा और समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा, इसका मुझे पूरा भरोसा है.

देश में सड़क निर्माण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मुझे सड़क एवं परिवहन विभाग का दायित्व दिया तो मैंने अपने कार्यालय में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का वह कथन लिख कर रखा था, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह सच नहीं है कि अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी बनी हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है, बल्कि अमेरिका इसलिए अमीर बना है क्योंकि अमेरिका की सड़कें अच्छी हैं. इसलिए हमने तय किया कि हम अपने देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अमेरिका के स्तर पर ले जाएंगे, इसलिए मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि अगले 2 साल के अंदर हमारे देश के नेशनल हाईवे अमेरिका के बराबर हो जाएंगे.

झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, रांची से बनारस महज साढे चार घंटे में होगा तय

झारखंड में सड़कों का जाल बिछाने की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इससे लोग कम समय में एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक विकास होगा. 10000 करोड़ की लागत से बन रहे रांची पटना रोड का निर्माण दिसंबर 2027 तक पूरा होने की उम्मीद जताते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हजारीबाग से कोडरमा होते हुए पटना की दूरी सिर्फ 5 घंटे में तय की जाएगी. इसी तरह 13000 करोड़ की लागत से बन रहे रांची वाराणसी फोर लेन कॉरिडोर जिसका 60% काम पूरा हो चुका है, 2026 में पूरा होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यह मुख्य रूट होगा जो अभी 12 घंटे में पूरा होता है, बनकर तैयार हो जाने पर 4:30 घंटे में दूरी तय हो जाएगी. 18000 करोड़ की लागत से बन रहे रायपुर से धनबाद फोर लेन कॉरिडोर का 77% काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से कोलकाता जाने में अभी 30 घंटे का समय लगता है, कॉरिडोर बन जाने पर 14 घंटे में सफर पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि झारखंड में काम चल रहा है और आने वाले समय में करीब 1 लाख करोड़ की लागत से सड़कें बनने जा रही हैं.

नितिन गडकरी ने दी नई परियोजना की सौगात

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर झारखंड के लिए कुछ नई परियोजनाओं की सौगात की भी घोषणा की, जिसके तहत रांची से संबलपुर फोर लेन कॉरिडोर, जिसकी लागत 8000 करोड़ है, को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलने वाली है. राउरकेला सुंदरगढ़ झारसुगुड़ा सड़क का भी निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि रक्सौल हल्दिया कॉरिडोर का भी निर्माण किया जाएगा, जिसका लाभ झारखंड को भी मिलेगा. देवघर से बासुकीनाथ धाम की दूरी 40 मिनट में तय हो सकेगी, इसके लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा. रांची में आउटर रिंग रोड और देवघर में बाइपास सड़क का निर्माण होगा. बेड़ो से खूंटी तक सड़क निर्माण के लिए अक्टूबर में टेंडर जारी किया जाएगा. भूमि अधिग्रहण की समस्या का समाधान होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण और वन भूमि के कारण लंबित परियोजनाओं के लिए गंभीरता से पहल की जानी चाहिए, ताकि राज्य में निर्माण कार्य तेजी से हो सके.