BREAKING
IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

Army Strikes in Tral Forests

Army Strikes in Tral Forests

श्रीनगर: Army Strikes in Tral Forests: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है. त्राल के नादिर गांव में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सूत्रों के अनुसार, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. यह एनकाउंटर त्राल के नादिर गांव में चल रहा है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. यह लगातार हो रही मुठभेड़ें घाटी में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुस्तैदी को दर्शाती हैं.

शोपियां में 'ऑपरेशन केलर' में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

शोपियां में सुरक्षाबलों के विशेष अभियान, जिसे 'ऑपरेशन केलर' नाम दिया गया था, के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. इन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जिनपथेर केलर इलाके में घेर लिया था. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई थी, जो शोपियां का ही रहने वाला था. वह 8 मार्च 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था. उस पर 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल होने का आरोप था. दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई, जो वंडुना मेलहोरा, शोपियां का निवासी था. वह 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर में शामिल हुआ था. वह 18 अक्टूबर, 2024 को शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में भी शामिल था.

इन आतंकियों के मारे जाने से सुरक्षाबलों को काफी राहत मिली है क्योंकि ये कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.

पहलगाम हमले के गुनहगारों की तलाश जारी

हाल ही में पहलगाम में हुए हमले, जिसमें पर्यटकों की जान चली गई थी, के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है. पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर शोपियां के कई इलाकों में लगाए गए थे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान कर रखा है. सेना ने पहलगाम में मासूम पर्यटकों की मौत के गुनहगार पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश तेज कर दी है.