BREAKING
चंडीगढ़ एयरपोर्ट खोला गया; बंद किए गए सभी 32 एयरपोर्ट खोले गए, लोगों के लिए उड़ानें फिर से शुरू, यात्रियों के लिए ये सलाह जारी PM मोदी आज रात देश को करेंगे संबोधित; 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्र के नाम पहला संबोधन, आवास पर हाई लेवल बैठकों का दौर जारी पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके; धरती हिलने से कांप उठा पाक, लोगों में मची दहशत, रिक्टर स्केल पर कितनी मापी गई तीव्रता, जानिए विराट कोहली ने लिया संन्यास; टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, ऐलान कर भावुक हुए, BCCI का बयान- टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत पाकिस्तान की अब नई हवाबाजी; पाक सेना का बयान- हमने दिल्ली तक ड्रोन भेजे, भारत के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर डाला, VIDEO

पाकिस्तान की अब नई हवाबाजी; पाक सेना का बयान- हमने दिल्ली तक ड्रोन भेजे, भारत के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर डाला, VIDEO

Pakistani Army Fake Claims Sent Drones in Delhi And India Military   Bases Destroyed

Pakistani Army Fake Claims Sent Drones in Delhi

Pakistani Propaganda: भारत ने पाकिस्तान को गजब मार मारी है। हमारी सेना ने दुनिया के सामने इसके सबूत भी रखे हैं। पाकिस्तान के उस हर झूठ को बेनकाब कर दिया गया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना और वहां की मीडिया मनगढ़ंत दावे कर रही थी। वहीं दुनिया के सामने अपनी पोल खुलने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और आलम यह है कि, पाकिस्तानी सेना अभी भी हवाबाजी करने से बाज नहीं आ रही है। पाकिस्तानी सेना की अब नई हवाबाजी सामने आई है। जिसमें यह दावा किया गया है कि, पाक ड्रोन्स दिल्ली तक घुसने में कामयाब रहे।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद रविवार देर रात पाकिस्तानी सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों ने साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने गजब दावा कर डाला। पाक अधिकारी ने कहा कि, हमारे ड्रोन्स भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक कई बड़े शहरों में घुसे। यहां तक कि, पाकिस्तानी ड्रोन्स नई दिल्ली तक भी पहुंचे और पाकिस्तान की ताकत दिखाई। पाक सेना अधिकारी ने कहा कि, हमने भारत को यह बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन्स का मौजूदा समय में कोई जवाब नहीं है।

भारत के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर डाला

पाक सेना की मनगढ़ंत बयानबाजी में एक और हवाबाजी से भरा दावा किया गया। पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने कहा कि, पाकिस्तान की सेना ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया गया। पाक अधिकारी ने कहा कि, भारत में सूरतगढ़, सिरसा, भुज, नलिया, आदमपुर, बठिंडा, बरनाला, अलवाड़ा, अवन्तीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, उधमपुर, अंबाला, पठानकोट में सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा ब्रह्मोस स्टोरेज फ़ैसिलिटी व्यास और नगरोटा को भी तबाह कर दिया गया।

इसके अलावा आदमपुर और भुज में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी निशाना बनाया। वहीं उरी में भारतीय सेना के फ्यूल सप्लाई डिपो और रडार स्टेशन पुंछ को निशाना बनाया गया। नौसेरा में भारत के मिलिट्री कमांड सेंटर को भी पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया और तबाह कर दिया। पाक अधिकारी ने एक और झूठ बोलते हुए कहा कि, यहां से पाकिस्तान की महिलाओं और बच्चों व बुजुर्गों पर हमले किए जा रहे थे।

खुद का अच्छा मजाक बनवा रहा पाकिस्तान

भारत को लेकर क्या पाकिस्तानी सेना, क्या मीडिया और साथ ही वहां की सरकार भी। सब के सब अच्छी कॉमेडी कर रहे हैं और दुनिया का मनोरंजन बढ़ा रहे हैं। नई-नई कहानियां गढ़कर ध्यान भटकाने की कोशिश में पाकिस्तान खुद का अच्छा मज़ाक बनवा रहा है। कमाल की बात ये है कि पाकिस्तान अब तक किसी भी भारतीय सैन्य स्टेशन या महत्वपूर्ण ठिकानों को हुए नुकसान का कोई सबूत- सैटेलाइट, इलेक्ट्रॉनिक या ग्राउंड इमेज में नहीं दिखा पाया है, उसके पास कोई नार्मल फुटेज भी नहीं है। पाक सेना अपने लोगों को बस सपने दिखाये जा रही है।

भारतीय सेना ने तबाही की तस्वीरें दिखाईं

इससे पहले भारत की तीनों सेनाओं की तरफ से रविवार शाम संयुक्त प्रेस वार्ता की गई थी और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ की गई एक-एक कार्रवाई की जानकारी दी गई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को तस्वीरें भी दिखाई थीं। जो टारगेट करके ध्वस्त कर दिए गए। वायुसेना ने भारतीय हवाई हमलों की बाकायदा सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थीं।

वहीं भारत के DGMO ने बताया था कि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। वहीं सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तानी सेना के 40 सैनिक मारे गए और उसके लड़ाकू विमानों को भी नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान की सेना ने भी रविवार को देर रात इस बात को स्वीकार किया है कि भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान उसके एक विमान को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, ये नहीं बताया कि ये कौन सा लड़ाकू विमान था।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से यह भी साफ किया कि भारत का कोई भी पायलट पाकिस्तान की हिरासत में नहीं है, और ऐसी सभी रिपोर्ट फर्जी सोशल मीडिया रिपोर्टों पर आधारित हैं। इससे पहले भारतीय सेना ने भी यह जानकारी दे दी थी कि, हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौट आए हैं। भारत के DGMO ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि, अगर पाकिस्तान फिर से कोई ऐसी हिमाकत करेगा तो उसे पता होना चाहिए कि भारत फिर क्या करेगा? भारत की सेना कभी भी किसी भी समय पूरी तरह से तैयार है।

पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक मारे गए; भारत के DGMO ने जानकारी दी, 100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा, 3 बड़े आतंकी ढेर