Operation Sindoor: पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक मारे गए; भारत के DGMO ने जानकारी दी, 100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा
BREAKING
IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक मारे गए; भारत के DGMO ने जानकारी दी, 100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा, 3 बड़े आतंकी ढेर

India DGMO Operation Sindoor Briefing 35-40 Pak Army Personnel Killed

Operation Sindoor Briefing: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान को दहला दिया है। पाकिस्तान के किस कदर तोते उड़ाए गए हैं। हमारी सेना के पास इसके सबूत भी हैं। आज दिल्ली में भारत की 3 सेनाओं की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई और इस दौरान आधिकारिक तौर से यह दिखाया और बताया गया कि किस तरह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और सैन्य ठिकानों पर सटीक और भीषण कार्रवाई की गई और उन ठिकानों का हुलिया बदल दिया गया।

पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक मारे गए

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने जानकारी दी कि, 7 से 10 मई के बीच एलओसी पर आर्टिलरी एक्सचेंज और भीषण गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के करीब 35 से 40 सैनिक मारे गए हैं। यानि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर में भारत के 5 जवान भी शहीद हुए हैं. DGMO ने बताया कि, हमारे सटीक हमले में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने तबाह हुए। पाकिस्तानी एयरबेसों और एयर डिफेंस सिस्टम को हम निशाना बनाने में सफल रहे।

100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा, 3 बड़े आतंकी ढेर

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि, सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों को खत्म करना था। ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। हमारे हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। साथ ही हाई वैल्यू टारगेट को न्यूट्रलाइज कर तीन बड़े आतंकियों को भी खत्म किया गया। जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे बड़े लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट के साजिश कर्ता थे।

जरूरत पड़ी तो फिर तगड़ा जवाब देंगे

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि, हमने अपना टारगेट और मकसद हासिल कर लिया। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में शामिल रहे हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं। अगर जरूरत पड़ी तो आगे फिर पाकिस्तान को तगड़ा जवाब देंगे। अगर पाकिस्तान हिमाकत करेगा तो उसे यह पता होना चाहिए कि भारत अब क्या करेगा। वहीं DGMO ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी कि अगर उसने फिर से सीजफायर तोड़ा तो भारत की तरफ से बहुत भीषण जवाब मिलेगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं।