Advocate Beer Video Viral: बीयर गटकते हुए हाईकोर्ट की सुनवाई से जुड़ा वकील; जज ने देखा तो आ गया गुस्सा

बीयर गटकते हुए हाईकोर्ट की सुनवाई से जुड़ा वकील; जज ने देखा तो आ गया गुस्सा, तुरंत ले लिया ये एक्शन, वीडियो तेजी से वायरल

Senior Advocate Sipping Beer During Virtual Hearing of Gujarat High Court

Senior Advocate Sipping Beer During Virtual Hearing of Gujarat High Court

Advocate Beer Video Viral: शौच वाले कांड के बाद अब गुजरात हाईकोर्ट से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कोर्ट की सुनवाई में दलील रखने के लिए शामिल हुए एक सीनियर वकील ने ऐसी अजब हरकत कर दी कि हर कोई चौंक गया। वहीं यह सब देखकर जज साहब का पारा एकदम हाई हो गया। दरअसल, गुजरात हाइकोर्ट की सुनवाई के दौरान ऑनलाइन वर्चुअल जुड़े ये वकील महोदय बीयर गटकते हुए नजर आए।

मतलब वकील साहब बीयर के घूंट लगाने के साथ कोर्ट में जज के सामने दलील दे रहे थे। बीयर गटकते हुए वकील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वकील पर जज का तगड़ा एक्शन भी हुआ है। बीयर पीने वाले सीनियर वकील का नाम भास्कर तन्ना है। जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देखेंगे कि हाईकोर्ट की सुनवाई चल रही है। पूरा कोर्ट रूम वकीलों और लोगों से भरा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जज साहब मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

ग्लास उठाया और घूंट लगाने लगे

वीडियो में आगे देखने में आता है कि सुनवाई के दौरान जज साहब के सामने अपनी स्क्रीन पर मौजूद सीनियर वकील भास्कर तन्ना बैठे हुए हैं और इसी दौरान वह अचानक एक ग्लास उठाते हैं। जिसमें बीयर भरी होती है और वह बीयर का घूंट लगाने लगते हैं। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वहीं जब जज साहब की इस सब पर नजर पड़ती तो जज साहब को गुस्सा आ जाता है और इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए सीनियर वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दे दिया जाता है।

अत्यंत आपत्तिजनक व्यवहार

जज साहब ने इस हरकत को अत्यंत आपत्तिजनक व्यवहार करार देते हुए सीनियर वकील भास्कर तन्ना को अगले आदेश तक अपनी बेंच के सामने वर्चुअल मोड में सुनवाई के लिए पेश होने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही यह आदेश मुख्य न्यायाधीश को भेजने की बात कही है ताकि अगर अनुमति मिले तो दूसरी सभी बेंच को लेकर भी यह कार्रवाई की जाये। क्योंकि एक सीनियर वकील की यह हरकत स्वीकार योग्य कतई नहीं है। इससे एक गलत संदेश गया है।

पद की गरिमा तो रख ली होती

आदेश में कहा गया है कि, भास्कर तन्ना एक सीनियर वकील हैं। उन्हें अपने पद की गरिमा और हाईकोर्ट की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए था। क्योंकि एक वरिष्ठ वकील से समाज और जूनियर वकीलों को आदर्श मिलने की अपेक्षा होती है, लेकिन इस तरह की हरकत से पूरे संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचती है। आदेश में आगे वीडियो को सेव रखने और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही तन्ना को नोटिस जारी किया गया है। यह घटना 26 जून की बताई जा रही है।