Mawra Hocane के इंस्टाग्राम से इंडिया में बैन हटने पर यूजर्स भी हैरान, दे रहे ऐसे रिएक्शन

Mawra Hocane’s Instagram Visible in India

Mawra Hocane’s Instagram Visible in India

Mawra Hoccane Instagram Account: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव चल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एक्टर्स ने हिंदुस्तान को बुरा-भला कहा था. इस लिस्ट में कई पाकिस्तानी एक्टर्स शामिल थे. इन सेलेब्स का भारत में इंस्टाग्राम बैन कर दिया गया था. लोग पाकिस्तानी सेलेब्स का इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में नहीं देख सकते थे. अब दो महीने बाद ये बैन हटा दिया गया है और इंडिया में पाकिस्तान के कुछ सेलेब्स के अकाउंट दिखने लगे हैं. जिसमें सनम तेरी कसम फेम मावरा होकेन भी हैं.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब देने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को मिर्ची लग गई थी. इस दौरान मावरा ने हिंदुस्तान को कायर कहा था. जहां कुछ सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटा दिया गया है वहीं कुछ सेलेब्स के अकाउं अभी भी नहीं नजर आ रहे हैं.

फैंस हुए खुश

मावरा होकेन का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने से फैंस बहुत खुश हैं. वो उनके पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-इंडिया में शो हो रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- फाइनली मावरा इंडिया में वापस आ गई हैं. फेवरेट सरु. मैंने तुम्हें बहुत मिस किया सरू.

इन सेलेब्स के अकाउंट से भी हटा बैन

मावरा होकेन अलावा लाइबा खान, सबा कमर, अली अंसारी, हिबा बुखारी, दानिश तैमूर, दानानीर मोबीन, अहद रजा मीर और युमना  जैदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हट गया है. इन सभी सेलेब्स के पोस्ट आप इंडिया में इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं.

ये सेलेब्स अभी भी हैं बैन

पाकिस्तान के कई बड़े सेलेब्स आज भी इंडिया में बैन हैं. माहिरा खान, अतिफ असलम, फवाद खान और हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी इंडिया में नहीं देखा जा सकता है.

बता दें सनम तेरी कसम फिल्म के बाद से मावरा होकेन इंडिया में छा गई थीं. पहलगाम आतंकी हमले से पहले उनका एक म्यूजिक वीडियो भी आया था. इस गाने का नाम तू चांद है और इसे अखिल सचदेवा ने गाया है.