हिमाचल सरकार के मंत्री पर आफत! NHAI अधिकारी से मारपीट का आरोप, मामला दिल्ली तक गरमाया, सीधे CM को पहुंचा फोन फिर...

Himachal Minister Assaults NHAI Officer News Latest Update
Himachal Minister Controversy: हिमाचल सरकार के एक मंत्री जी अब आफत में आ गए हैं। मंत्री जी पर NHAI के एक ऑन ड्यूटी अधिकारी से मारपीट का आरोप है। अधिकारी ने मंत्री के खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस को दी है। इसके साथ ही मारपीट का यह मामला इतना गरमा गया है कि दिल्ली तक इसकी हलचल देखी जा रही है। केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मामले में कड़ा संज्ञान लिया है और सीधे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
मंत्री पर केस दर्ज
वहीं NHAI अधिकारी की शिकायत और केंद्रीय मंत्री गडकरी के मामले में सीधे दखल के बाद शिमला में मंत्री पर केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी साफ कर दिया है कि कानून अपना काम करेगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस सबके बीच मारपीट के आरोप से घिरे मंत्री का बयान भी सामने आया है। मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जनता के हक के लिए जनप्रतिनिधि को लड़ना चाहिए, हालांकि मंत्री ने अभी तक यह नहीं स्वीकार कि उन्होंने अधिकारी से मारपीट की है।
शिमला में मकान गिरने पर पहुंचे थे मंत्री जी
बताया जाता है कि, हाल ही में शिमला में भारी बारिश के चलते एक पांच मंजिला मकान गिर गया और कई मकानों में दरारें आ गईं आरोप है कि एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही सड़क के लिए पहाड़ों की कटिंग करने के कारण मकान को नुकसान हुआ। वहीं पांच मंजिला मकान गिरने पर जब मंत्री जी मौके पर पहुंचे तो वहां नेशनल हाइवे के अधिकारियों को बुलाया गया। इस बीच मौके पर लोगों में भी भारी गुस्सा था, जिससे माहौल और गरम हो गया।
आरोप है कि इसी बीच मंत्री जी NHAI अधिकारी को एक मकान में बातचीत के लिए ले गए और वहां पर मारपीट की। मंत्री के साथियों ने भी आधिकारी को मारा-पीटा। इस मामले में पहले एनएचएआई के चेयरमेन ने हिमाचल मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से बात कर दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की बात कही।
गडकरी ने कहा- यह कानून का अपमान है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा NHAI शिमला प्रबंधक अचल जिंदल पर किया गया जघन् हमला अत्यंत निंदनीय है और कानून के शासन का अपमान है। अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन कर रहे एक लोक सेवक पर इस तरह का क्रूर हमला न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है बल्कि संस्थागत अखंडता को भी नष्ट करता है। मैंने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से बात की है और उनसे कहा है कि जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए और बिना देरी के न्याय मिलना चाहिए।
मामले में बीजेपी ने सरकार को घेरा
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी सरकार को घेरा है। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि सरकारी कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान मारपीट करने वाले मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाये और मंत्री समेत सभ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। फिलहाल अधिकारी से मारपीट का मुद्दा अब हिमाचल की सियासत में गरमा गया है।
रिपोर्ट- संदीप उपाध्याय