BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

गुजरात के स्कूल में खौफनाक हादसा; क्लासरूम में लंच कर रहे थे बच्चे, अचानक गिर पड़ी दीवार, वीडियो में कैद पूरा मंजर देखिए

Gujarat Vadodara School Wall Collapse Video News Update

Gujarat Vadodara School Wall Collapse Video News Update

Gujarat School Wall Collapse: गुजरात में वडोदरा के एक निजी स्कूल में क्लासरूम की दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना खौफनाक था कि, जब दीवार गिरी तो उस वक्त चार से पांच बच्चे भी दीवार गिरने के साथ नीचे जा गिरे। बाकी बच्चे दीवार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे में घायल बच्चों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि, बाकी बच्चे ठीक हैं लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर है। पूरा हादसा स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कैद पूरा मंजर काफी दहलाने वाला है।

क्लासरूम में लंच कर रहे थे बच्चे, अचानक गिर पड़ी दीवार

दरअसल, स्कूल में जब क्लासरूम की दीवार गिरी तो उस दौरान सभी बच्चे साथ मिलकर लंच ब्रेक पर खाना खा रहे थे और आपस में मस्ती कर रहे थे। उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उनके क्लासरूम की दीवार भी गिर सकती है। हालांकि, कुछ ही देर में देखते-देखते क्लासरूम की दीवार अचानक से भरभराकर गिर पड़ी और दीवार के साथ मौजूद चार से पांच बच्चे मलबे के साथ नीचे जा गिरे। दीवार गिरने के साथ जोरदार धमाके जैसी आवाज आने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्कूल स्टाफ और सभी टीचर भागकर मौके पर पहुंचे।

 

यह हादसा चिंताजनक, स्कूल की जांच की जा रही

स्कूल में हुआ यह हादसा घोर चिंताजनक है। हादसे के बाद स्कूल की जांच की जा रही है। स्कूल की बिल्डिंग चार मंजिल की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर है, हालांकि स्कूल प्रबंधन का दावा है उसके पास तमाम जरूरी सर्टिफिकेट और दस्तावेज हैं।