BREAKING
ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत?

बेरोजगारों का ऐसा सैलाब, हाय रे बेरोजगारी; मुंबई में नौकरी के लिए थे लिमिटेड पद, इंटरव्यू देने पहुंच गए हजारों युवा, फिर जो हुआ..

Job Seekers Crowd For Air India Airport Services Interview in Mumbai

Job Seekers Crowd For Air India Airport Services Interview in Mumbai

Job Seekers Crowd in Mumbai: देश में बेरोजगारी कम करने को लेकर बातें कितनी भी होती रहें लेकिन जमीनी सच्चाई तो कुछ और ही है। बेरोजगारी के डंक से युवा इस कदर पीड़ित हैं कि कहीं भी जब नौकरी निकलती है तो वहां लिमिटेड पदों के विपरीत युवाओं की भीड़ लग जाती है। चाहें सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट। दोनों ही क्षेत्रों में युवा नौकरी पाने के लिए हाथ-पैर मारते हुए दिखते हैं। वहीं इससे बड़ी विडंबना यह है कि काफी मेहनत और प्रयासों के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती। बेरोजगारी किस हद तक है कि इसकी एक ताजी तस्वीर मुंबई में देखने को मिली है। यह तस्वीर बेरोजगारी के सारे धागे खोलने वाली है. वाकई पूरी तस्वीर हैरान करने वाली है।

मुंबई में नौकरी पाने के लिए उमड़ा युवाओं का सैलाब

दरअसल, मुंबई में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में 2000 के आसपास विभिन्न निचले पदों पर भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होनी थी। वहीं जब इंटरव्यू की प्रक्रिया आयोजित की गई तो इस बीच आवेदक युवाओं की भारी भीड़ भर्ती कार्यालय के बाहर उमड़ पड़ी। ऐसा लग रहा था जैसे देशभर से बेरोजगार युवाओं का सैलाब इस भर्ती के लिए ही मुंबई में उमड़ पड़ा हो। स्थिति यह रही कि, इंटरव्यू देने आई युवाओं की भीड़ जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो गई। बताया जाता है कि, हालात मुश्किल होते देख आवेदक युवाओं से कहा गया कि वे अपना बायोडाटा जमा करें और मौके से चले जाएं।

बेरोजगारों के सैलाब का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई से सामने आए बेरोजगारों के सैलाब का VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ताकि सरकार की आंखें खुलें। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- देश में तमाम बातें होती हैं। नेताओं के बेफिजूल के बयान, विभिन्न आयोजनों की चर्चाएं होती हैं। लेकिन बेरोज़गारी पर बात नहीं होती। बेरोज़गारी इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। मगर उसपे हर ओर सिर्फ़ चुप्पी है! कब तक? एक अन्य यूजर ने कहा- जिन नेताओं को और लोगों को देश की बेरोजगारी नहीं दिखती वह यह तस्वीर देखें। क्योंकि रोज़गार को लेकर सरकारी आंकड़े तो कुछ और ही हैं, मगर ज़मीन की सच्चाई में अंतर है।

देखें वीडियो


गुजरात में भी नौकरी पाने वाले युवाओं की दिखी थी ऐसी ही तस्वीर

इससे पहले हाल ही में गुजरात में भी नौकरी पाने वाले युवाओं की ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली थी। यहां भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे युवाओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। युवाओं में धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। इस दौरान भर्ती स्थल पर युवाओं की भीड़ के चलते स्टील की एक ग्रील भी टूटकर नीचे गिर गई थी। जिसमें कुछ युवा भी गिरे थे। वहीं गुजरात में इस तरह की बेरोजगारी को देखते हुए विपक्ष ने बीजेपी को जमकर घेरा था। साथ ही लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियायेँ दी थीं। लोगों का कहना था कि, गुजरात के लोग सिर्फ अपना काम करते हैं। ऐसा कहना ठीक नहीं है। गुजरात में लोग नौकरी के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्हें भी नौकरी चाहिए।