India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Live Streaming Match

Asia Cup: एशिया कप 2023 का तीसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Live Streaming Match

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Live Streaming Match

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Live Streaming Match- एशिया कप 2023 का तीसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। 

पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है। इसके साथ ही भारतीय टीम का यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद आमने-सामने हैं। इससे पहले उनका आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप में था। मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान किया था। टॉस के समय भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का खुलासा होगा। विभिन्न मौसम वेबसाइटों के अनुसार, आज दोपहर के मैच के दौरान कैंडी में बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की संभावना 84% है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 132 वनडे मैच खेले गए हैं।  भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं। 4 मैच निर्णायक हैं। दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में वनडे एशिया कप में उतरी थीं। तब दोनों के बीच 2 मैच खेले गए और दोनों बार भारत जीता। श्रीलंका में एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने हो चुके हैं। दोनों एक बार जीते। एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन है। शुरुआत में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को भी खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।