Savitri Jindal Resigns- देश की सबसे अमीर महिला का कांग्रेस से इस्तीफा; हरियाणा में पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल अब BJP जॉइन करेंगी

देश की सबसे अमीर महिला का कांग्रेस से इस्तीफा; हरियाणा में पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल अब BJP जॉइन करेंगी, 30 अरब डॉलर की मालकिन

India Most Richest Woman Savitri Jindal Resigns Congress Savitri Jindal Net Worth

India Most Richest Woman Savitri Jindal Resigns Congress Savitri Jindal Net Worth

Savitri Jindal Resigns Congress: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता पाला बदलने में लगे हुए हैं। कांग्रेस को झटका देते हुए अब तक कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जहां इसी बीच अब देश की सबसे अमीर महिला और हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे डाला है। कहा जा रहा है कि, सावित्री जिंदल अब BJP जॉइन करेंगी। मालूम रहे कि, हाल ही में सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जॉइनिंग की थी। जिसके बाद बीजेपी ने नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया है।

सावित्री जिंदल ने कहा- परिवार की सलाह पर इस्तीफा दे रही

सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। सावित्री जिंदल ने लिखा- "मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है. हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूंगी."

Savitri Jindal Resigns Congress

 

30 अरब डॉलर की मालकिन, अंबानी-अडानी के बाद 5वें नंबर पर

ओपी जिंदल समूह की चेयरमैन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला होने के साथ-साथ देश के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे अमीरों के साथ देश के टॉप 5 सबसे अमीर लोगों में भी शुमार हैं। वहीं अगर दुनिया के अमीरों के बीच सावित्री जिंदल की रैंकिंग की बात करें तो वह 56वें नंबर पर हैं। सावित्री जिंदल की कुल नेटवर्थ यानि कुल संपत्ति लगभग 30 अरब डॉलर यानी लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये है।

सावित्री जिंदल का राजनीतिक सफर कैसा रहा?

सावित्री जिंदल 10 सालों तक हिसार निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रही हैं। वह हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री भी रह चुकी हैं। सावित्री जिंदल ने 2005 में एक प्लेन क्रैश में पति और जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की मौत के बाद हिसार से पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद 2009 में उन्हें एक बार फिर से इस सीट से जीत मिली। इस दौरान उन्हें 2013 तक हरियाणा सरकार में मंत्री पद दिया गया। हालांकि, 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सावित्री जिंदल को हार का सामना करना पड़ा था।