भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात साल बाद टी20 सीरीज गंवाई, हार्दिक की कप्तानी में पहली शिकस्त

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात साल बाद टी20 सीरीज गंवाई, हार्दिक की कप्तानी में पहली शिकस्त

IND Vs WI 5th T20

IND Vs WI 5th T20

India vs West Indies 5th T20: फ्लोरिडा में रविवार रात को खेले गए पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. पांचवें टी20 में हार ने टीम इंडिया का विजयी रथ रोक दिया. पिछली 13 टी20 सीरीज में भारत की यह पहली हार है.  

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारी थी. पिछले 25 महीनो से चला आ रहा टीम इंडिया का विजयी रथ वेस्टइंडीज ने रोक दिया. 

इस तरह पांचवां टी20 हारी टीम इंडिया (This is how Team India lost the fifth T20)

वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 3-2 से जीत लिया. विंडीज टीम को 5वें टी20 मैच में भारतीय टीम ने 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से भी 47 रनों की पारी देखने को मिली. 

पिछली 13 टी-20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India in the last 13 T20 series)

जीत - 11
ड्रा - 1 (बनाम दक्षिण अफ्रीका)
हार – 1 (बनाम वेस्टइंडीज)

पहली बार पांच मैचों की सीरीज हारी टीम इंडिया (Team India lost the five-match series for the first time)

इससे पहले खेली गईं पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने या तो जीत दर्ज की है या फिर किसी तरह से सीरीज़ ड्रॉ रही है. लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी मे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम ने पहली बार पांच मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज़ में शिकस्त झेली. वहीं इससे पहले 2022 में भी भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें इंडिया ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. 

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के परिणाम (India's results in the five-match T20 series)

5-0 बनाम न्यूजीलैंड, 2020 (विदेशी दौरा) जीता

इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीता, 2021 (घर)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ, 2022 (घरेलू सीरीज)

4-1 बनाम वेस्ट इंडीज, 2022 (विदेशी दौरा) जीता

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-3 से हारा, 2023 (विदेशी दौरा).

यह पढ़ें:

भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर जीता खिताब 

यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या को क्यों बोला थैंक्यू?

भारत जापान को 5-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा,मलेशिया से होगी अगली टक्कर