गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर भारत सरकार का बड़ा एक्शन; आतंकी घोषित किया, लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी, मूसेवाला मर्डर में मास्टरमाइंड
India Government Declared Gangster Goldy Brar Terrorist
Gangster Goldy Brar Terrorist: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर भारत सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। गोल्डी बराड़ को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया गया है। भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि, गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध रखता है और उसे आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।
कनाडा से बैठे-बैठे अपराध कर रहा गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़ मूल रूप से पंजाब के फरीदकोट जिले का रहने वाला है और उसका असली नाम सतिंदरजीत बराड़ है। इस समय गोल्डी बराड़ कनाडा में हैं और वह वहीं से बैठे-बैठे भारत में संघीन अपराध को अंजाम दे रहा है। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी साथी है और इस समय लॉरेंस गैंग की पूरी बागडोर उसके ही हाथ में है। गोल्डी बराड़ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चला रहा है। गोल्डी अब तक पंजाब के कई नेताओं को यहां तक की पंजाब पुलिस और डीजीपी और कई व्यापारियों को डरा-धमका चुका है। गैंगवार को लेकर वह फेसबुक पर पोस्ट करता रहता है। गोल्डी फेसबुक पर पोस्ट कर खुली धमकी देता है। सलमान खान और यो यो हनी सिंह को भी गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी जा चुकी है। बता दें कि, गोल्डी बराड़ भारत में हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती, ड्रग्स सप्लाई जैसे कई अपराधों को लेकर वांटेड है। पंजाब पुलिस भी उसे लगातार तलाश कर रही है।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मास्टरमाइंड
ध्यान रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी। कारों में सवार होकर आए लॉरेंस गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था। सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किए गए थे। फिलहाल, सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था। लेकिन मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना है कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुक्सान भी किया। इसलिए उसे मार दिया। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ दोनों सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। लॉरेंस बिश्नोई इस समय जेल में बंद है।