भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया, फाइनल में पहुंचा; पाकिस्तान से होगा खिताबी मुकाबला

भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया, फाइनल में पहुंचा; पाकिस्तान से होगा खिताबी मुकाबला

India A vs Bangladesh A

India A vs Bangladesh A

नई दिल्ली। India beat Bangladesh by 51 run: श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत-ए (IND-A) ने बांग्लादेश-ए (BAN-A) को 51 रन से हराया दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान यश ढुल (66) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 211 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 34.2 ओवर मे 160 रन बनाकर ढेर हो गई। निशांत सिंधू ने 5 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच के शतकवीर साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए। निकिन दास भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान यश ढुल ने मोर्चा संभाला। यश ने 85 गेंद पर 66 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

निशांत सिंधू ने चटकाए पांच विकेट (Nishant Sindhu took five wickets)

अंत में मानव सुथार ने 21 रन और आरएस हंगरगेकर ने 15 रन की तेज पारी खेली। महेदी हसन, तंज़ीम हसन साकिब और रकीबुल हसन को दो-दो विकेट मिले। रिपन मोंडोल, सैफ हसन और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान से होगा फाइनल में मुकाबला (Pakistan will compete in the final)

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की। मोहम्मद नईम (38) और तंज़ीद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। जैसे ही गेंद की चमक फीकी पड़ने लगी, वैसे ही भारतीय स्पिनरों ने मैच में वापसी करा दी। बायें हाथ के स्पिनर सुथार और निशांत सिंधू की जादुई गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सके।

यह पढ़ें:

भारतीय पुरुष, महिलाएं एफआईएच प्रो लीग में अगले साल भुवनेश्वर में शुरू करेंगे अभियान 

बस 13 रन और विराट कोहली छोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर को पीछे, खत्म होगा 5 साल का इंतजार

पहलवान सुशील कुमार को मिली अंतरिम जमानत, हत्या के मामले में हुई थी जेल