हरियाणा एमएलए हॉस्टल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हरियाणा एमएलए हॉस्टल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day was Celebrated

Independence Day was Celebrated

चंडीगढ़: Independence Day was Celebrated: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के सेक्टर-3 में स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस बल ने आकर्षक सलामी देकर समां बांध दिया।
समारोह का शुभारंभ  श्री विष्णु देव जी ओएसडी (माननीय अध्यक्ष) हरियाणा विधानसभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके बाद राष्ट्रगान किया गया।उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी।पुलिस बल ने अनुशासन और तालमेल के साथ सलामी देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके लिए सभी ने तालियों की गूंज के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया। इस अवसर पर विष्णु देव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 15 अगस्त 1947 को हमारे देश ने वर्षों की गुलामी से आज़ादी प्राप्त की। यह दिन हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं , बल्कि यह हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यों, एकता और उन्नति के लिए समर्पित होने की प्रेरणा देता है। तिरंगे की शान बनाए रखना और अपने देश को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन हमें स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाते हैं।
इस अवसर पर विधान सभा के अवर सचिव श्री कंवर सिंह,  विधायक हॉस्टल के इंचार्ज श्री चंद्र शर्मा, रोहताश अहोल्यांन, जितेंद्र, अमित लाकड़ा, महेंद्र सिंह, प्रदीप मोर, युद्धवीर सिंह, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, आँकेश धीमान विनोद शर्मा, हरियाणा पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर महाबीर सिंह और सब-इंस्पेक्टर दीपक व  पुलिस बल के अन्य जवान भी उपस्थित रहे।