हवाला कारोबारियों के छह ठिकानों पर आयकर छापा, तीन करोड़ बरामद, गोंडा में हवाला के जरिये भेजे गए थे 65 लाख रुपये
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

हवाला कारोबारियों के छह ठिकानों पर आयकर छापा, तीन करोड़ बरामद, गोंडा में हवाला के जरिये भेजे गए थे 65 लाख रुपये

हवाला कारोबारियों के छह ठिकानों पर आयकर छापा

हवाला कारोबारियों के छह ठिकानों पर आयकर छापा, तीन करोड़ बरामद, गोंडा में हवाला के जरिये भेजे गए थे 6

लखनऊ। गोंडा में शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पकड़े गए हवाला कारोबारियों से 65 लाख रुपये की वसूली के बाद देर रात आयकर विभाग की टीम ने रकाबगंज क्षेत्र के पांच कारोबारियों के ठिकानों व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. तीन करोड़ से अधिक की राशि जब्त होने की सूचना है। गिरफ्तार कारोबारियों पर हवाला कारोबार से जुड़े होने का आरोप है.

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह राशि लखनऊ से लाई गई थी, तब उनके कहने पर आईटी अधिकारियों ने नेहरू क्रॉस स्थित धर्मशाला के पीछे चार मंजिला इमारत, सुभाष मार्ग स्थित कई भवनों, शास्त्री नगर और रकाबगंज। शनिवार रात से शुरू हुई छापेमारी रविवार देर रात तक जारी रही। कारोबारियों से पूछताछ में कारोबारियों ने बताया कि ये लोग हमारे फ्लैट और मकान में किराएदार हैं। इनकम टैक्स टीम के अधिकारियों ने किराएदारी का सबूत मांगा तो एक किराना दुकानदार ने उन्हें करार समेत जरूरी चीजें मुहैया कराईं। इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने अन्य कारोबारियों से पूछताछ शुरू की। जब अन्य किरायेदारों की तलाशी की जानकारी आयकर अधिकारियों ने ली। सूत्रों के अनुसार शाम को बंद भवनों के कमरों के ताले खोल दिए गए। इसलिए भारी मात्रा में धन की वसूली की गई।