Lucknow City Common Man Issues : यूपी में मृतक आश्रितों को दूसरे विभागों में मिलेगी नौकरी, मुख्य सचिव की बैठक में बनी सहमति

यूपी में मृतक आश्रितों को दूसरे विभागों में मिलेगी नौकरी, मुख्य सचिव की बैठक में बनी सहमति

Lucknow City Common Man Issues

यूपी में मृतक आश्रितों को दूसरे विभागों में मिलेगी नौकरी, मुख्य सचिव की बैठक में बनी सहमति

Lucknow City Common Man Issues : लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में मृतक आश्रित सेवायोजन के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सोमवार को हुई। 

मुख्य सचिव ने कहा कि सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुए राज्य कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने के लिए जिन विभागों ने रिक्त पदों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, वे जल्द ही कार्मिक विभाग को जानकारी उपलब्ध करा दें। जिससे आश्रितों के नौकरी के आवेदन को जरूरत के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा जा सके।

 बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी मौजूद रहे।

नियुक्ति के लिए मृतक आश्रित परेशान न होने पाएं

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि कई विभागों ने अभी तक की सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुए राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने के लिए पूरा ब्यौरा नहीं दिया है। ऐसे विभाग कार्मिक विभाग को यह ब्यौरा जल्द उपलब्ध करवा दें  ताकि आश्रितों के नौकरी के लिए आवेदन को जरूरत के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए मृतक आश्रित के परिवार को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्य सचिव ने सोमवार को यह निर्देश मृतक आश्रित सेवायोजन के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में दिए। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे।