हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर बदमाशों ने दी धमकी
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर बदमाशों ने दी धमकी

हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर बदमाशों ने दी धमकी

हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर बदमाशों ने दी धमकी

गैंगस्टर पर टिप्पणी करने से खफा बदमाशों ने झज्जर के बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के घर में घुसकर कुक से मारपीट कर गन पॉइंट पर धमकाया। बदमाशों ने कुक से कहा कि उन्होंने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को नहीं छोड़ा, विधायक भी संभल जाएं। उसके बाद पांचों बदमाश खेतों की तरफ निकल गए। कुक की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को पटौदी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक बदमाशों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधायक को धमकी देने के मामले की जांच एसटीएफ हरियाणा करेगी। धमकी देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अभी प्रदेश के पांच विधायकों को बदमाशों की तरफ से धमकी मिल चुकी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी राजीव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विधायक कुलदीप वत्स के गुरुग्राम के पटौदी स्थित घर पर कुक है। शुक्रवार दोपहर को वह घर पर अकेला था, तभी गेट खटखटाने की आवाज आई। जिस पर वह गेट खोलने के लिए गया था, तो पांच बदमाश जबर्दस्ती अंदर घुस आए। गन दिखाखर उन्होंने पूछा कि विधायक कुलदीप वत्स कहां है?

कुक राजीव ने बदमाशों को बताया कि विधायक अभी नहीं हैं। इस पर बदमाशों ने कहा कि विधायक को बता देना कि उन लोगों के बारे मे ज्यादा ना बोले। जब हमने मूसेवाला को नहीं छोड़ा तो उन्हें भी अपनी चिंता करनी चाहिए। कुक ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने उसके कमर पर पिस्टल लगा दी। बदमाशों ने पूरे मकान की तलाशी लेने के बाद वह खेतों के रास्ते फरार हो गए।

दहशत फैलाना चाहते हैं बदमाश

विधायक कुलदीप वत्स ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उनको पहली बार धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि बदमाश प्रदेश में दहशत फैलाना चाहते हैं, लेकिन वह डरने वाले नहीं है।

संजय सिंह को धमकी देने वाला फरार

सोहना से विधायक संजय सिंह को विदेशी नंबर से धमकी देने वाले बदमाश का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। विधायक को गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग का सदस्य बनकर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डीसीपी (मानेसर) मनबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की जल्द पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीमें जांच में जुटी हुई है। 

शिकायत के बाद, पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने), 323 (नुकसान पहुंचाने), 452 (घर में घुसपैठ), 506 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।