Important IRCTC Announcement For Passengers Whom Travel During Diwali and Chhath Puja
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रा करने वाले रेल यात्री के लिए रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान, देखें ख़ास ख़बर 

Important IRCTC  Announcement For Passengers

Important IRCTC Announcement For Passengers Whom Travel During Diwali and Chhath Puja

चंडीगढ़: दिवाली और छठ पूजा के दौरान चंडीगढ़ और अंबाला से चलने वाली लगभग सभी लंबे रूट की ट्रेनों में वेटिंग टाइम काफी बढ़ गया है। इतना ही नहीं रेलवे ने कई ट्रेनों की बुकिंग भी बंद कर दी है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट ज्यादा है, उनमें अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। चंडीगढ़-गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04517-18 के दोनों ओर से 5 फेरे होंगे।

120 KM/H की रफ्तार, ट्रैक से अलग हुईं बोगियां; आधी रात को मच गई चीख पुकार

चंडीगढ़-गोरखपुर ट्रेन संख्या 04518 हर गुरुवार को चंडीगढ़ से चलेगी, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन चंडीगढ़ से रात 10.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 04517 शुक्रवार को रात 11.05 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा सकते हैं
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत 300 से ज्यादा वेटिंग नंबर वाली ट्रेनों की सूची जुटाई जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि यात्री ग्राफ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे ताकि सीटें उपलब्ध हो सकें।

निर्माण कार्यों के चलते ट्रैफिक रोकने की योजना बनाई गई है
चंडीगढ़ में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के तहत ट्रैफिक रोकने की योजना बनाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अंडरग्राउंड रास्ता बनाना होगा, जिसके लिए ट्रैफिक को कुछ दिनों के लिए रोकना होगा। इस बीच कुछ ट्रेनें अंबाला से चलाई जाएंगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जाम को लेकर तैयारी कर ली गई है। उच्च अधिकारियों की मांग पर ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले कुछ ट्रैक को ब्लॉक किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद अगले ट्रैक की घोषणा की जाएगी।