देवबंद में एनआईए ने की छापामारी: मस्जिद के इमाम को हिरासत में लियास कई घंटों की पूछताछ के बाद छोड़ा

देवबंद में एनआईए ने की छापामारी: मस्जिद के इमाम को हिरासत में लियास कई घंटों की पूछताछ के बाद छोड़ा

NIA Raids in Deoband

NIA Raids in Deoband

देवबंद: NIA Raids in Deoband: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम ने बुधवार को क्षेत्र के गांव इमलिया में छापेमारी कर मस्जिद के इमाम को उठा लिया। कोतवाली में संदिग्ध से घंटों पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। टीम ने इमाम से मोबाइल कॉल समेत विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की है।

बुधवार सुबह करीब छह बजे एनआईए की टीम गांव इमलिया पहुंची और वहां की मस्जिद में मौजूद इमाम मौलाना कासिम को हिरासत में लिया। मस्जिद में छापेमारी की खबर से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में टीम संदिग्ध को पकड़कर देवबंद कोतवाली ले आई और एक कमरे में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। 

टीम ने लगभग तीन घंटे तक इमाम कासिम से पूछताछ की और उसकी आईडी प्रूफ, बैंक अकाउंट समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की। मोबाइल कॉल डिटेल आई कॉल्स के बारे में भी पड़ताल की। गहन पूछताछ के बाद टीम ने मौलाना को छोड़ते हुए गांव के पूर्व प्रधान पप्पू और फरमान की सुपुर्दगी में दे दिया। 

हालांकि, टीम ने इस संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस भी पूरे मामले को जानकारी होने से इनकार कर रही है। गांव इमलिया के पूर्व प्रधान पप्पू ने बताया कि मौलाना कासिम तीन साल से भी अधिक समय से गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे हैं। साथ ही मस्जिद स्थित मदरसे में ही बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। 

वहीं, इमाम कासिम ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि टीम उसको क्यों ले गई थी? टीम ने उनकी शिनाख्त से संबंधित जो भी सवाल किए, उसकी उसने सही जानकारी दी। कुछ दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई है। पूछताछ के बाद टीम ने उसे छोड़ दिया।

मुजफ्फरनगर का रहने वाला है कासिम (Kasim is a resident of Muzaffarnagar)

मौलाना कासिम जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र रतनपुरी के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा का रहने वाला है। रात के समय पहले टीम गांव भनवाड़ा पहुंची। मौलाना कासिम के मकान को खंगाल कर उससे संबंधित दस्तावेजों, प्रमाण-पत्रों के बारे में जानकारी जुटाई। जब कासिम वहां नहीं मिला तो उसे गांव इमलिया से सुबह सवेरे टीम ने उठा लिया।

यह पढ़ें:

कन्नौज के इत्र कारोबारी पर कस्टम विभाग ने लगाया 60 लाख रुपये का जुर्माना

विनेश फोगाट को मंथरा करार देते हुए Brijbhushan Singh ने यौन शोषण पर अमेरिका वाले Donald Trump की बात कर दी

फूल बेचने वाला निकला साइको रेपिस्ट, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार