फूल बेचने वाला निकला साइको रेपिस्ट, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

फूल बेचने वाला निकला साइको रेपिस्ट, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Psycho Rapist Arrested in Encounter

Psycho Rapist Arrested in Encounter

कौशांबी: Psycho Rapist Arrested in Encounter: दिनदहाड़े अगवा कर सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपित को सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उसका पुलिस से ओसा गांव स्थित नहर पुलिया के समीप आमना-सामना हुआ। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश (injured ruffian) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद जेल भेजा जाएगा।

मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली सातवीं की एक छात्रा 18 मई को स्कूल गई थी। दोपहर करीब 12.30 बजे छुट्टी के बाद वह पैदल ही घर जा रही थी। रास्ते में अंजान बाइक सवार बदमाश ने उसे अगवा कर लिया था। इसके बाद निर्जन स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया था। घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई तो पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने राजफाश के लिए मंझनपुर पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगा दिया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। बारीकी से की गई जांच में पवन कुमार सैनी उर्फ पवन पंडा पुत्र राजमणि पंडा निवासी ग्राम छोगरियन का पुरवा समदा मंझनपुर का नाम प्रकाश में आया। हुलिया और फोटो देखकर पीड़िता ने भी आरोपित की पहचान की।

सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मोटरसाइकिल से ओसा की ओर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो वह ओसा स्थित नहर पुलिया की ओर भागने लगा। बाइक अनियंत्रित होने पर गिर पड़ा। फिर पैदल ही भागने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस दल पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। दाहिने पैर में गोली लगते ही आरोपित खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने जुर्म कुबूल कर लिया है। डाक्टरों की सलाह के बाद लिखापढ़ी कर चालान किया जाएगा।

यह पढ़ें:

Meerut में चिता से शव को उठा लाई पुलिस, पत्नी ने आखिरी वक्त में की थी ये शिकायत

बच्चों के विवाद में जेठ ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

मैं ‘नारको टेस्ट' को तैयार, बशर्ते विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया की भी जांच हो: बृजभूषण