दिल्ली ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के खिलाफ IMA का बड़ा एक्शन, आजीवन सदस्यता निष्कासित
Dr. Shaheen has been Dismissed from the IMA
Dr. Shaheen has been Dismissed from the IMA: दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट में कानपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात रही जैश महिला विंग कमांडर डॉक्टर शाहीन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आजीवन निष्कासित करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली लाल किले के बाहर हुए आतंकी ब्लास्ट की साजिश में डॉक्टर शाहीन का एक बड़ा रोल सामने आया है. मामले में डॉक्टर शाहीन का नाम आने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है.
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ. नवनीत वर्मा ने दी है. शाहीन का नाम ब्लास्ट में आने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बदनामी के इन दागों को जल्दी अपनी लिस्ट से हटाना चाहता थी. इसके लिए कानपुर की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक जांच रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन ने यह बात मानी कि डॉक्टर शाहीन की गतिविधियां एंटी नेशनल थीं, जिसके चलते संगठन की भी बदनामी हो रही है.
IMA सचिव ने क्या कहा?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर की सचिव डॉ. शालिनी मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि, कानपुर कार्डियोलॉजी में डी एम की पढ़ाई कर रहे जम्मू कश्मीर अनंतनाग के रहने वाले शाहीन से लगातार संपर्क में रहने वाले डॉक्टर आरिफ पर भी रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
शाहीन को IMA संगठन से निकाला गया
डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि प्रदेश डॉक्टर कमेटी की रिपोर्ट पर कानपुर की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से उसे तत्काल निष्कासित कर दिया गया है. पूरे मामले में जानकारी देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि डॉक्टर आरिफ की सदस्यता किस कमेटी में है, इस बात की जानकारी की जा रही है. डॉ. आरिफ की सदस्यता रिपोर्ट के साथ हिरासत में पूछताछ के बाद दोष सिद्ध होने पर आगे की संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर संगठनों को बदनाम करने की कोशिश
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कानपुर पदाधिकारी का कहना है कि डॉक्टर संगठनों व डॉक्टर के पेशे में जुड़कर इन लोगों ने उन्हें भी बदनाम करने की साजिश की है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल ऐसे डॉक्टरों को आईएमए तत्काल अपने संगठन से जांच के बाद बाहर करेगा. कानपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन संगठन कानपुर कार्डियोलॉजी में 3 महीने पहले एडमिशन लेकर पढ़ाई करने आए डॉक्टर आरिफ के बारे में एंटी नेशनल एक्टिविटी में इंवॉल्व लोगों से लगातार संपर्क में बने रहने की जानकारियों से बेहद हैरत में है.