अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, टाप टेन अपराधी गिरफ्तार
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, टाप टेन अपराधी गिरफ्तार

अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी

अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, टाप टेन अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर ने पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिले के छपार में बरला-बसेडा मार्ग पर बंद पडे रोडी प्लांट से पुलिस ने तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपित भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ भी कर रही है। विधानसभा चुनावों के करीब आते ही अवैध हथियारों की सप्‍लाई के मामले भी बढ़ जाते हैं, ऐसे में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है।

एक आरोपित चकमा देकर हुआ फरार

प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरला में बसेडा मार्ग पर बंद पडे रोडी प्लांट में छापेमारी करते हुए आरोपित तमरेज पुत्र मुर्तजा निवासी गांव भैसरहेडी थाना छपार को तमंचे बनाते हुए दबोच लिया, जबकि उसका साथी खुर्शीद निवासी गांव तेजलहेडा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यह सब मिला पुलिस को

पुलिस ने यहां से 5 तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, छह जिंदा कारतूस, छह अधबने तमंचे, छह नाल 12 बोर, आठ नाल 315 बोर, एक ड्रिल मशीन, एक वैल्डिंग मशीन, दस मीटर केबिल आदि उपकरण बरामद किए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित तमरेज हत्या, गैंगस्टर, गुंडाएक्ट व अवैध हथियार रखने के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है।