अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, टाप टेन अपराधी गिरफ्तार
BREAKING
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल

अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, टाप टेन अपराधी गिरफ्तार

अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी

अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, टाप टेन अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर ने पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिले के छपार में बरला-बसेडा मार्ग पर बंद पडे रोडी प्लांट से पुलिस ने तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपित भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ भी कर रही है। विधानसभा चुनावों के करीब आते ही अवैध हथियारों की सप्‍लाई के मामले भी बढ़ जाते हैं, ऐसे में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है।

एक आरोपित चकमा देकर हुआ फरार

प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरला में बसेडा मार्ग पर बंद पडे रोडी प्लांट में छापेमारी करते हुए आरोपित तमरेज पुत्र मुर्तजा निवासी गांव भैसरहेडी थाना छपार को तमंचे बनाते हुए दबोच लिया, जबकि उसका साथी खुर्शीद निवासी गांव तेजलहेडा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यह सब मिला पुलिस को

पुलिस ने यहां से 5 तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, छह जिंदा कारतूस, छह अधबने तमंचे, छह नाल 12 बोर, आठ नाल 315 बोर, एक ड्रिल मशीन, एक वैल्डिंग मशीन, दस मीटर केबिल आदि उपकरण बरामद किए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित तमरेज हत्या, गैंगस्टर, गुंडाएक्ट व अवैध हथियार रखने के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है।