Will be Movement Again: नौकरी से निकाले मुलाजिम वापिस न लिये या इंप्लाइज पर दर्ज मुकदमे वापिस न लिये तो फिर होगा आंदोलन
BREAKING
पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी योगी सरकार ने यूपी को दी नई पहचान; अपराध पर लगाम लगा प्रदेश को प्रगतिशील बनाया, उद्योग-निवेश को बढ़ावा देकर रोजगार पर ज़ोर

Will be Movement Again: नौकरी से निकाले मुलाजिम वापिस न लिये या इंप्लाइज पर दर्ज मुकदमे वापिस न लिये तो फिर होगा आंदोलन

Will be Movement Again

Will be Movement Again

इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रशासन को चेतावनी, इस बार पूरे देशभर में होगा प्रदर्शन

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर (साजन शर्मा)
चंडीगढ़ के बिजली कर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने व कइयों को नौकरी से निकालने को लेकर इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पूरे देशभर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इसको लेकर तारीख निश्चित की जा रही है। प्रदर्शन से एक मर्तबा फिर बिजली का संकट खड़ा हो सकता है। यूनियन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में यह फैसला लिया गया है।
गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि चंडीगढ़ में यूनियन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 13 से 15 अक्तूबर तक चल रही है। शनिवार को इसका अंतिम दिन है। इलेक्ट्रिसिटी विभाग तो फिलहाल तो शहर में हल्का विरोध प्रदर्शन ही कर रहा है लेकिन अब इसे व्यापक रूप देने के लिए कॉन्फ्रेंस में दिन निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने खुद फरवरी में कुछ जगहों पर बिजली प्रभावित करवाकर यूनियन को बदनाम किया। खराब मौसम के चलते भी बिजली प्रभावित हुई थी। इसका दोष बिजली कर्मचारियों पर मढ़ दिया गया।
यहां बता दें कि चंडीगढ़ में बिजली विभाग के कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में भी कर्मचारियों ने 22 से 24 फरवरी तक प्रदर्शन किया था। इस दौरान शहर में बिजली व्यवस्था ठप हो गई थी और शहर में ब्लैकआऊट हो गया था क्योंकि मुलाजिम ड्यूटियों पर ही नहीं पहुंचे थे। मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। चंडीगढ़ प्रशासन ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कुछ ठेका कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी थी। वहीं कुछ पर मुलाजिमों पर मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की थी और कुछ को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

ईईएफआई के उप प्रधान और मीडिया इंचार्ज