Will be Movement Again: नौकरी से निकाले मुलाजिम वापिस न लिये या इंप्लाइज पर दर्ज मुकदमे वापिस न लिये तो फिर होगा आंदोलन

Will be Movement Again: नौकरी से निकाले मुलाजिम वापिस न लिये या इंप्लाइज पर दर्ज मुकदमे वापिस न लिये तो फिर होगा आंदोलन

Will be Movement Again

Will be Movement Again

इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रशासन को चेतावनी, इस बार पूरे देशभर में होगा प्रदर्शन

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर (साजन शर्मा)
चंडीगढ़ के बिजली कर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने व कइयों को नौकरी से निकालने को लेकर इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पूरे देशभर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इसको लेकर तारीख निश्चित की जा रही है। प्रदर्शन से एक मर्तबा फिर बिजली का संकट खड़ा हो सकता है। यूनियन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में यह फैसला लिया गया है।
गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि चंडीगढ़ में यूनियन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 13 से 15 अक्तूबर तक चल रही है। शनिवार को इसका अंतिम दिन है। इलेक्ट्रिसिटी विभाग तो फिलहाल तो शहर में हल्का विरोध प्रदर्शन ही कर रहा है लेकिन अब इसे व्यापक रूप देने के लिए कॉन्फ्रेंस में दिन निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने खुद फरवरी में कुछ जगहों पर बिजली प्रभावित करवाकर यूनियन को बदनाम किया। खराब मौसम के चलते भी बिजली प्रभावित हुई थी। इसका दोष बिजली कर्मचारियों पर मढ़ दिया गया।
यहां बता दें कि चंडीगढ़ में बिजली विभाग के कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में भी कर्मचारियों ने 22 से 24 फरवरी तक प्रदर्शन किया था। इस दौरान शहर में बिजली व्यवस्था ठप हो गई थी और शहर में ब्लैकआऊट हो गया था क्योंकि मुलाजिम ड्यूटियों पर ही नहीं पहुंचे थे। मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। चंडीगढ़ प्रशासन ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कुछ ठेका कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी थी। वहीं कुछ पर मुलाजिमों पर मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की थी और कुछ को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

ईईएफआई के उप प्रधान और मीडिया इंचार्ज