Haryana IAS Sreenivas: IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर

IAS A Sreenivas Appoints As Haryana Chief Electoral Officer

IAS A Sreenivas Appoints As Haryana Chief Electoral Officer

Haryana IAS Sreenivas: हरियाणा में नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (New Chief Electoral Officer Haryana) की नियुक्ति की गई है. 2004 बैच के IAS अफसर ए श्रीनिवास (A Sreenivas) अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वह पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे। श्रीनिवास को निर्वाचन विभाग के आयुक्त और सचिव पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हरियाणा के मुख्य सचिव ने जारी किया ऑर्डर

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर IAS अफसर ए श्रीनिवास की नियुक्ति चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद की गई है। जिसके बाद हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया है। IAS श्रीनिवास वर्तमान में हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के एमडी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन अब उनके जिम्मे पर हरियाणा की चुनावी प्रक्रिया होगी।

Haryana IAS Sreenivas

पंकज अग्रवाल को रिलीव किया गया

पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले जुलाई 2024 में आईएएस पंकज अग्रवाल को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer Haryana) के रूप में नियुक्त किया गया था। पंकज को निर्वाचन विभाग के आयुक्त और सचिव पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस तरह से हरियाणा में विधानसभा चुनाव की व्यवस्था पंकज अग्रवाल के हाथों में रही। उनकी अगुवाई में हरियाणा के विधानसभा चुनाव का शंखनाद हुआ और चुनाव सम्पन्न हुआ। पंकज अग्रवाल से पहले यह दायित्व आईएएस अनुराग अग्रवाल के पास था।