'मैं अभी मरने वाला नहीं हूं...' अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, 'मुस्लिम साहब' को भेजा था धमकी भरा मैसेज

'मैं अभी मरने वाला नहीं हूं...' अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, 'मुस्लिम साहब' को भेजा था धमकी भरा मैसेज

Atiq Ahmed Killed

Atiq Ahmed Killed

लखनऊ। Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के बाद एक-एक कर नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब अतीक अहमद(Atiq Ahmed) की एक वाट्सएप चैट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। इसमें अतीक लखनऊ के बिल्डर मुस्लिम खान से न सिर्फ काली कमाई का हिसाब मांग रहा है, बल्कि यह कहते हुए कि ‘....मैं अभी मरने वाला नहीं’ कहते हुए मुस्लिम को धमका भी रहा है।

यूपी पुलिस ने अभी इस चैट के सही होने की आधिकारिक पुष्टि की है और न ही खंडन। वरिष्ठ अधिकारियों(senior officers) का यह जरूर कहना है कि प्रसारित चैट को भी जांच में शामिल किया जाएगा। प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या की छानबीन के दौरान पूर्व में एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया था कि बिल्डर मो. मुस्लिम खान ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को 80 लाख पहुंचाए थे। प्रसारित चैट जिस मोबाइल से की गई है, उसका नंबर एमपी के नाम से फीड है। यानी पूर्व सांसद रहा अतीक अहमद।

अतीक लिखता है कि ‘मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया। आज ... (गाली लिखते हुए) लोग हमारे खिलाफ एफआइआर लिखा रहे हैं और पुलिस की शह पर काम कर रहे हैं। ... आपको आखिरी बार समझा रहा हूं बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं। ... मैंने सब्र कर लिया है मेरे कोई लड़के न डाक्टर बनेंगे न वकील बनेंगे और सिर्फ हिसाब होना है और इंशाल्लाह बहुत जल्दी हिसाब शुरू कर दूंगा...।’ फिर धमकाने की असली शुरुआत होती है।

अतीक आगे लिखता है कि ‘जहां तक आपका घर है कोई जान से मारने लायक नहीं है लेकिन मैं एक वादा कर रहा हूं आपसे, अच्छे, मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर ये तीन लोग पेट भर मार खाएंगे। मैं आपको आखिरी बार कह रहा हूं आप मेरे बेटे से ईडी ईडी कर रहे, ईडी ने अभी आपका पैसा सीज तो किया नहीं। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है वो हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं। ...आपके घर ने अपनी किस्मत और अक्ल से कमाया। ...लेकिन हमारे जो पैसे हैं तुरंत दे दें तो वो ही इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा और शायद .... आपकी तरफ से ध्यान हट जाए।’

फिर लिखता है कि ‘मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाल्लाह एक्सरसाइज करता हूं, दौड़ता हूं ...। बेहतर है हमसे आकर मिल लो। अतीक अहमद। साबरमती जेल, अहमदाबाद।’ अतीक को अंदेशा था कि आगे चलकर उसके करीबी बिल्डर मो. मुस्लिम खान की संपत्तियों पर भी ईडी का शिकंजा कसेगा। खान के विरुद्ध प्रयागराज में कई मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। प्रयागराज में उसने अतीक के आतंक के बलबूते कई जमीनें हासिल की थीं और रियल एस्टेट कारोबार में अपनी जड़ें जमाता चला गया। लेनदेन को लेकर अतीक से खटास बढ़ने के बाद ही मुस्लिम खान लखनऊ भाग आया था और यहीं जम गया। वहीं, पुलिस के लिए यह जानना जरूरी है कि चैट की सच्चाई क्या है?

ब‍िल्डर से वसूलना चाहता था काली कमाई (Wanted to recover black money from builder)

चैट के प्रसारित स्क्रीनशाट में तारीख सात जनवरी, 2023 की है। चैट को सही मानें तो एक बात साफ है कि अतीक साबरमती जेल में मोबाइल फोन व इंटरनेट का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहा था। दूसरी यह कि अपनी पत्नी शाइस्ता को प्रयागराज से महापौर का चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी में था। उसे इस बात का भी पूरा गुमान था कि अभी उसके आतंक में कोई कमी नहीं आने वाली। हालांकि, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का पूरा कुनबा ही तितर-बितर हो गया। ईडी की जांच से भी अतीक बेचैन था। उसे पता था कि जांच एजेंसी उसकी बेनामी संपत्तियों को खोज ही निकालेगी। लिहाजा, वह बेटों के नाम लगी काली कमाई को बिल्डर से वसूल करना चाह रहा था। माफिया अतीक अहमद की वाट्सएप चैट से खुल रहे बिल्डर मुस्लिम खान के भेद

यह पढ़ें:

अतीक अहमद की हत्या के बाद CM योगी की हुंकार, VIDEO; बोले- यूपी में अब कोई अपराधी या माफिया धमका नहीं सकता, देखें और क्या कहा?

अतीक अहमद के हत्यारों को बनना था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई; देखते थे इंटरव्यू और वीडियोज, नाम-काम और हिंदुत्व के मिजाज से प्रभावित थे

उन्नाव: संदिग्ध हालातों में गैंगरेप पीड़िता के घर में लगी आग, दो मासूम झुलसे