Husband Fears To Wife: पत्नी रात में नागिन बनकर जान से मारने को दौड़ती; शख्स ने DM से बचाने की गुहार लगाई

पत्नी रात में नागिन बनकर जान से मारने को दौड़ती; शख्स ने DM से बचाने की गुहार लगाई, अब चर्चा में बना पूरा मामला, पढ़िए

Husband Says His Wife Become Nagin at Night and Runs to Kill Him

Husband Says His Wife Become Nagin at Night and Runs to Kill Him

Husband Fears To Wife: आजकल शादीशुदा जीवन में पत्नियों का तांडव जारी है। आएदिन किसी न किसी पति की जान जाती हुई दिख रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बड़ा अजब मामला सामने आया है। यहां किसी पति की जान तो नहीं ली गई है लेकिन पति इस डर में है कि उसकी पत्नी उसे जान से मार देगी। शख्स इतना घबराया हुआ है कि उसने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उसे बचाया जाये।

पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला

पत्नी रात में नागिन बनकर जान से मारने को दौड़ती

जानकारी के अनुसार पत्नी से अपनी जान बचाने को डरे इस शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी रोज रात में नागिन बनकर उसे डराती है और जान से मारने को दौड़ती है। इस शख्स ने दावा किया है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे मारने पर तुली हुई है। शख्स ने अपनी शिकायत समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी को बताई है। वहीं शख्स का यह मामला सामने आने के बाद अब इसके बारे में ज़ोरों पर चर्चा हो रही है। वहीं शख्स की शिकायत पर पत्नी से पूछताक्ष की जा रही है।

75 की उम्र में शादी, सुहागरात के बाद मौत; बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी रचाई, हमसफर मिलने की खुशी आखिरी साबित हुई

वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है

वहीं सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद लोग भी चौंक गए हैं। शख्स ने जिस तरह से यह दावा किया है कि पत्नी रात में नागिन बन जाती है, उस पर लोग तरह-तरह रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने कहा, 'वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है', किसी ने कहा, 'नागिन का डसा, फिर भी बच जाए! बीवी के डसे,से कौन, बचाये!' वहीं कई लोग तो पत्नी के नागिन बनने के दावे पर शख्स को ही पागल बता रहे हैं।

पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग की, 2 साल पहले ही हुई थी शादी

 

बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा, पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया

 

पत्नी ने पति को बेहोश कर नदी में फेंका; प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम, पुलिस को लापता होने की जानकारी दी, शव मिलने पर पर्दाफाश