Husband killed in accident, wife injured

Haryana : रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे दंपति का एक्सीडेंट, पति की मौत पत्नी घायल

Husband killed in accident, wife injured

Husband killed in accident, wife injured

Husband killed in accident, wife injured : पानीपत। हरियाणा के पानीपत में एक तेज रफ्तार बाइक युवकों ने सामने से आ रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पहली बाइक पर सवार चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, टक्कर मारने वाले युवक युवक भी चोटिल हो गए। हादसे के बाद आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हादसा, मृतक के भाई और भतीजे की आंखों के सामने हुआ। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक सवारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में झगडू ने बताया कि वह देसराज मोहल्ला, कश्यप कॉलोनी, जिला बागपत यूपी का रहने वाला है। वे चार भाई व 2 बहनें हैं। उसका भाई वीरेंद्र (49) अपने परिवार सहित गांव सलेमपुर महदूद बादराबाद, जिला हरिद्वार (उतराखंड) में रहता है। 7 जून को वीरेंद्र के साले की पत्नी का देहांत हो गया था। जिसके चलते वह अपनी पत्नी सुनीता संग पानीपत की गीता कॉलोनी में अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था।

दंपति बाइक पर लौट रहे थे घर

संस्कार के बाद दंपति बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। झगडू ने बताया कि वह अपने बेटे सोनू संग दूसरी बाइक पर सवार था। वीरेंद्र अपनी बाइक पर उनसे आगे की ओर चल रहा था। दोपहर करीब 2.30 बजे बरसत रोड से सनौली बाइपास की तरफ जाने वाली सडक़ पर निर्मल सिंह गुर्जर के वेस्ट के गोदाम के पास पहुंचे तो सनौली की तरफ से एक बाइक (एचआर06वाई0986) सवार तीन युवक तेज गति व गफलत से वहां आए। देखते-देखते ही उन्होंने वीरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वीरेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक भी नीचे गिर गए और उन्हें भी चोट लग गई। एक निजी वाहन से अचेत दंपति को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनीता को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें ...

केजरीवाल व मान जींद की धरती से 8 को आम आदमी पार्टी की जीत की रखेंगे नींव - गुप्ता

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में सूरजमुखी पर 'संग्राम'; MSP को लेकर सड़कों पर किसान, पुलिस से जबरदस्त टकराव, इधर राकेश टिकैत ने कर डाला यह बड़ा ऐलान