हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

Water Coolers to Schools and Hospitals

Water Coolers to Schools and Hospitals

Water Coolers to Schools and Hospitals: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ , पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों में 11 स्थानों में 8  सरकारी स्कूलों एवं 3 हस्पताल /चिकित्सा केंद्रों में वाटर कूलर शीतल स्वच्छ जल हेतु प्रदान किए गए।

संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको चंडीगढ़ द्वारा अवगत कराया की हडको की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के अंतर्गत 2 वाटर कूलर चंडीगढ़ , 2 लुधियाना , 3 एस ए एस नगर मोहाली पंजाब एवं 4 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में उपयुक्त कार्यालय के माध्यम से आवंटित करते हुए स्थापित कर दिए गए है ।
यह वाटर कूलर 120 लीटर के 3 स्टेज फिल्टरेशन युक्त प्रदान किए गए है ।

Water Coolers to Schools and Hospitals

इस कार्य को संपादित करने हेतु हडको क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया विशेष कर आशीष , राजीव , कंवलजीत कौर , हरविंदर सिंह, केसर सिंह ।
दिनांक 17 अक्टूबर को भी  सोलन एवं एस आर एस नगर में चार स्थानों पर वाटर कूलर का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया जिसमें संजीव चोपड़ा , रमन शर्मा , हरविंदर सिंह ,निर्मल सिंह और केसर सिंह के साथ साथ स्कूल प्रबंधन एवं चिकित्सालय प्रबंधन के सदस्यों ने प्रतिभागिता की ।