हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए
BREAKING
पंजाब में AAP विधायक का इस्तीफा; पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने MLA पद छोड़ा, लिखा- मेरा दिल भारी, अब मैं राजनीति छोड़ रही दरिंदगी! स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से रेप; चालक ने ही हवस का शिकार बनाया, घर पहुंची तो मां के सामने बिलख उठी, तब हुआ खुलासा मोदी के रहते प्रधानमंत्री का पद सालों तक खाली नहीं; सांसद निशिकांत दुबे का बयान- BJP बिना मोदी के 150 सीटें भी नहीं जीत सकती भारत-पाकिस्तान युद्ध में 5 फाइटर जेट गिराए गए; राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, फिर से कहा- मैंने व्यापार की धमकी से युद्ध रुकवा दिया पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार

हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

Water Coolers to Schools and Hospitals

Water Coolers to Schools and Hospitals

Water Coolers to Schools and Hospitals: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ , पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों में 11 स्थानों में 8  सरकारी स्कूलों एवं 3 हस्पताल /चिकित्सा केंद्रों में वाटर कूलर शीतल स्वच्छ जल हेतु प्रदान किए गए।

संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको चंडीगढ़ द्वारा अवगत कराया की हडको की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के अंतर्गत 2 वाटर कूलर चंडीगढ़ , 2 लुधियाना , 3 एस ए एस नगर मोहाली पंजाब एवं 4 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में उपयुक्त कार्यालय के माध्यम से आवंटित करते हुए स्थापित कर दिए गए है ।
यह वाटर कूलर 120 लीटर के 3 स्टेज फिल्टरेशन युक्त प्रदान किए गए है ।

Water Coolers to Schools and Hospitals

इस कार्य को संपादित करने हेतु हडको क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया विशेष कर आशीष , राजीव , कंवलजीत कौर , हरविंदर सिंह, केसर सिंह ।
दिनांक 17 अक्टूबर को भी  सोलन एवं एस आर एस नगर में चार स्थानों पर वाटर कूलर का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया जिसमें संजीव चोपड़ा , रमन शर्मा , हरविंदर सिंह ,निर्मल सिंह और केसर सिंह के साथ साथ स्कूल प्रबंधन एवं चिकित्सालय प्रबंधन के सदस्यों ने प्रतिभागिता की ।