HSVP's estate officer suspended in Rewari

रेवाड़ी में हशविपा के संपदा अधिकारी निलंबित, सीएम विंडो पर आई शिकायत पर नहीं की कार्रवाई तो सीएम ने जारी किए आदेश

HSVP's estate officer suspended in Rewari

HSVP's estate officer suspended in Rewari

HSVP's estate officer suspended in Rewari- चंडीगढ़। सीएम विंडो पर आई एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाड़ी के संपदा अधिकारी विजय कुमार को निलंबित कर दिया है।

मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सीएम विंडो पर सेक्टर-18, डिफेंस, रेवाडी निवासी श्रीमती सविता द्वारा उनके प्लॉट की गलत डिमार्केशन की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाड़ी के सम्पदा अधिकारी विजय कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता गौरव यादव पर गलत डिमार्केशन करने का आरोप लगाया गया था।

भूपेश्वर दयाल ने बताया कि उक्त शिकायत को आगामी कार्रवाई के लिए मामले में आरोपी अधिकारी विजय कुमार को ही अग्रेषित किया गया, जबकि सरकार के हिदायतों के अनुसार प्रथम श्रेणी के अधिकारी के विरुद्ध जांच उससे एक पद ऊपर के अधिकारी द्वारा की जानी बनती है। इसलिए विजय कुमार तथा गौरव यादव के द्वारा स्वयं की शिकायत पर कार्रवाई करने के संबंध में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने बारे निर्देश दिए गए थे,लेकिन उसके बाद भी इस मामले में विभाग द्वारा कोई कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई।

उपरोक्त मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाड़ी के संपदा अधिकारी विजय कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस संबंध में कार्यवाही रिपोर्ट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं।