HSVP should check the four floor approved houses

Panchkula: चार मंजिल अप्रूव  हुए मकानों की एचएसवीपी करें जांच, कार्रवाई के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

HSVP should check the four floor approved houses

HSVP should check the four floor approved houses

HSVP should check the four floor approved houses- स्टिल्ट पार्किंग की आड़ में बहुमंजिला मकान बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जिन मकानों के नक्शे को अप्रूव किया गया है, ऐसे मकानों की मौके पर जाकर जांच करनी चाहिए और तुरंत प्रभाव से अप्रूवल को रद्द किया जाए। सेक्टर 10 की हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (होवा) के चेयरमैन भारत हितैषी ने कहा कि एचएसवीपी की ओर से इन मकानों के नक्शे रद्द किए जाएं, ताकि आसपास के लोगों को हवा, पानी, सीवरेज, धूप की समस्या ना हो।

चेयरमैन भारत हितैषी ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिन मकानों के नक्शे स्टिल्ट प्लस फोर के लिए पास किए गए हैं, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हुआ, उनके निर्माण पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन आदेश में ऐसे निर्माण पर रोक न लगाकर जनता से सरासर अन्याय किया है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पंचकूला के 20 सेक्टर की सोसाइटियों के फ्लैटों के ट्रांसफर होने के 2 साल तक दोबारा बिक्री पर प्रतिबंध होता है, उसी प्रकार स्टिल्ट प्लस फोर के मकानों की दोबारा बिक्री पर 3 साल का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि बिल्डरों द्वारा कमर्शियल मुनाफे के लिए पंचकूला वासियों की निजता, शुद्ध हवा व धूप के अधिकारों का शोषण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही नीलामी में बढ़ा हुआ एफएआर से प्लाट बेचे जा रहे हैं, जोकि एचएसवीपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

होवा प्रधान बीएम कौशिक ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले वाली नीति को पुन: लागू करते हुए अढाई मंजिल से अधिक का निर्माण करने की अनुमति न दी जाए। होवा महासचिव एनके खोसला, वरिष्ठ उपप्रधान अमित गुप्ता, सुभाष शर्मा व सुभाष भारद्वाज ने मांग की कि स्टिल्ट प्लस फोर के पास हुए नक्शों पर निर्माण की परमिशन प्रस्तावित कमेटी की रिपोर्ट आने तक रद्द की जाए। होवा संरक्षक संजय अहूजा व हरीश साहनी ने मांग की कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तावित कमेटी में पंचकूला वासियों के हितों का पक्ष रखने के लिए  वेलफेयर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। 

 

यह भी पढ़ें: Haryana: जिले में अपराध से निपटने के लिए डीसीपी ने अफसरों को दिए निर्देश, पीसीआर-राइडर आदि की निगरानी बढ़ाई जाए